विधानसभा उपचुनाव 2024: पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर TMC ने उतारे उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद उपचुनाव में जुटी सीएम ममता बनर्जी
- बंगाल की चार सीटों पर 10 जुलाई को विस उप चुनाव होंगे
- उपचुनाव में जुटी सीएम ममता बनर्जी
- बीजेपी ने अभी नहीं जारी किए हैं अपने उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। 10 जुलाई को पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, बागदा, रायगंज और मानिकतला विस सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि पार्टी ने किस उम्मीदवार को कहां से टिकट दिया है। साथ ही, उम्मीदवार का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है।
रायगंज
उत्तर दिनाजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली रायगंज विस सीट पर टीएमसी ने कृष्णा कल्याणी को टिकट दिया है। वह साल 2021 के बंगाल विस चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीती थीं। लेकिन, उन्होंने आम चुनाव से ठीक पहले अपने विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कृष्णा कल्याणी टीएमसी में शामिल हो गई है। इसके बाद पार्टी ने उन्हें रायंगज लोकसभा सीट से मौका दिया और वह हार गई। इसके बाद टीएमसी ने एक बार फिर कृष्णा कल्याणी को उपचुनाव लड़ने मौका दिया है।
राणाघाट दक्षिण
नदिया जिले में राणाघाट दक्षिण सीट से मुकुट मणि अधिकारी टीएमसी की टिकट पर उपचुनाव लड़ने जा रहे हैं। वह राणाघाट दक्षिण सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। लेकिन उन्होंने भी अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और फिर टीएमसी में शामिल हो गए। राणाघाट लोकसभा चुनाव हारने के बाद टीएमसी ने एक बार फिर उन्हें राणाघाट दक्षिण से विधानसभा से उपचुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
माणिकताल
बंगाल के माणिकताल सीट से साधन पांडे के निधन के बाद यह सीट खाली हुई। इसके बाद अब टीएमसी ने साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को टिकट दिया है।
बागढ़ा
उत्तर 24 परगना जिले के बागढ़ा सीट से टीएमसी ने मधुपर्णा ठाकुर को टिकट दिया है। वह टीएमसी की ओर से राज्यसभा सांसद ममता बाला ठाकुर की बेटी हैं। वह बनगांव से दो बार के लोकसभा सांसद और केंद्र में मौजूदा पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर के करीबी रिश्ते में बहन लगती हैं।
वहीं, इन चारों सीटों की बात करें तो इसमें तीन सीटों बीजेपी के पास थी। वहीं, माणिकताल ममता बनर्जी की पार्टी के पास थी। ऐसे में अब देखने दिलचस्प होगा कि अब इन चार सीटों पर कौन बढ़त बनता है।
इन सीटों पर होंगे उपचुनाव
पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाले हैं। जिन 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं। उनमें रानाघाट दक्षिण (पश्चिम बंगाल), बागदा (पश्चिम बंगाल), रायगंज (पश्चिम बंगाल), मानिकतला (पश्चिम बंगाल), विक्रवंडी (तमिलनाडु), रूपौली (बिहार), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ (उत्तराखंड), मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब), देहरा (हिमाचल प्रदेश), हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश) शामिल है।
चुनाव आयोग ने बताया कि 13 निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जून तक है। इसके बाद 24 जून को नामांकन पत्र की जांच होगी। फिर 26 जून तक नामांकन पत्र वापस लेने लिए जाएंगे। बता दें कि, सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 10 जुलाई को मतदान होगा। इसके बाद 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।
Created On :   14 Jun 2024 4:25 PM IST