Telangana Caste Census: राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, बोले - 'हम जातिगत जनगणना को पास कराएंगे और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा भी तोडेंगे'

राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, बोले - हम जातिगत जनगणना को पास कराएंगे और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा भी तोडेंगे
  • तेलंगाना में शुरू हुआ जाति आधारित सर्वेक्षण
  • राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • पूरे देश में जातिजनगणना कराने की कही बात

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में आज यानी 9 अक्टूबर से राज्य का पहला जाति आधारित सर्वेक्षण प्रारंभ हो गया है। इस बीच लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है।

उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है। इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे। जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा, सबको पता है कि भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है।"

'पीएम मोदी को दिया चैलेंज'

पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं, आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की सीमा को तोड़ देंगे।'

बता दें कि तेलंगाना राज्य सरकार ने शनिवार से जाति आधारित जनगणना करना शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि 80 हजार गणनाकर्ता 33 जिलों के सवा करोड़ से ज्यादा घरों का सर्वे करेंगे। इसके लिए तेलंगाना में कांग्रेस ने बैठक की थी, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे।

इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, "उन्हें आश्चर्य है कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से यह क्यों नहीं कहा कि वह भारत में भेदभाव के विचार को चुनौती देना चाहते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री यह पूछने से क्यों डरते हैं कि कॉरपोरेट, न्यायपालिका, मीडिया में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी हैं।"

Created On :   9 Nov 2024 3:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story