बिहार सियासत: 'बिहार चुनाव में INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी यादव', कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा बयान

बिहार चुनाव में INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी यादव, कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा बयान
  • कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बड़ा बयान
  • कहा- 'INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे तेजस्वी यादव'
  • तेजस्वी यादव को लेकर कांग्रेस में मतभेद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में करीब छह महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लेकिन अभी से महागठबंधन में सीएम फेस को बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच इंडिया गठबंधन के चुनावी चेहरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने निजी न्यूज चैनल से कहा है कि इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है कि बिहार में तेजस्वी यादव ही INDIA गठबंधन का चेहरा होंगे। RJD बिहार की बड़ी पार्टी है और जाहिर सी बात है कि वह सीटें भी ज्यादा लाएगी। ऐसे में तेजस्वी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। पिछले चुनावों में भी तेजस्वी के नाम की सहमति बनी थी।

कांग्रेस में मतभेद

गौरतलब है कि, दिल्ली में मंगलवार को बिहार कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के अलावा बिहार के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। जिसके बाद बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने साफ कर दिया कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ेगी।

हालांकि, बैठक के बाद प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने तेजस्वी यादव की सीएम उम्मीदवारी पर कहा कि जब बैठक होगी, तब तय होगा कि सीएम कौन होगा? सीएम घोषित करना है या नहीं? अभी कुछ भी बोलना ठीक नहीं होगा। इसके बाद से ही कांग्रेस के नेताओं ने इसके विरूद्ध बयानबाजी करनी शुरू कर दी। सीएम फेस को लेकर अब कांग्रेस में ही दो फाड़ देखने को मिल रही है।

Created On :   26 March 2025 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story