बिहार सियासत: 7 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी-जेडीयू में जारी है बर्चस्व की लड़ाई

7 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, अब कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- बीजेपी-जेडीयू में जारी है बर्चस्व की लड़ाई
  • बिहार में सियासी पारा हाई
  • सुप्रिया श्रीनेत ने साधा बीजेपी पर निशाना
  • बिहार में इस साल होने हैं विधानसभा चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है। दल एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर जोरदार निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।

सुप्रिया श्रीनेता का बीजेपी पर कड़ा प्रहार

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा और JDU के बीच वर्चस्व की लड़ाई है। बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का भला करने के लिए क्या काम किया? भाजपा और उनके घटक दल यह सब ध्यान भटकाऊं आंदोलन चलाते हैं।

7 मंत्रियों ने ली शपथ

बिहार में आज (26 फरवरी) भारतीय जनता पार्टी के सात नेताओं ने नीतीश कुमार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। जिसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता श्रीनेत ने निशाना साधा है। राज्य में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में विपक्ष की ओर से कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट भी नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि आज बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हर वर्ग के नेताओं को मंत्री पद सौंपा है जिसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है।

किन-किन नेताओं ने ली शपथ

जिन साम मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें सुनील कुमार, संजय सारावगी, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, जीवेश मिश्रा, कृष्ण कुमार मंटू और विजय कुमार मंडल का नाम शामिल है।

Created On :   26 Feb 2025 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story