मोदी 3.0: एनडीए की बैठक में संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, रविवार को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ
- एनडीए के संसदीय दल की बैठक आज
- संसदीय दल के नेता के रूप में चुने गए नरेंद्र मोदी
- 9 जून को ले सकते हैं पीएम पद की शपथ
Live Updates
- 7 Jun 2024 2:33 PM IST
'हमने जो 10 साल काम किया, वो तो बस ट्रेलर है'
संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी ने कहा, "2024 का जनादेश एक बात को बार-बार पुख्ता कर रहा है कि आज के परिदृश्य में देश को सिर्फ और सिर्फ एनडीए पर भरोसा है। जब इतना अटूट भरोसा हो तो देश की अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है। मैं इसे अच्छा मानता हूं...मैंने पहले भी कहा था कि हमने जो 10 साल काम किया, वो तो बस ट्रेलर है। ये सिर्फ चुनावी बयान नहीं था, ये मेरा कमिटमेंट था..."
- 7 Jun 2024 2:31 PM IST
कांग्रेस पार्टी पर मोदी ने साधा निशाना
विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, "10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू सकी। अगर 2014, 2019 और 2024 के चुनावों को मिला दें तो कांग्रेस को इतनी सीटें भी नहीं मिलीं, जितनी भाजपा को इस चुनाव में मिलीं। मैं साफ देख सकता हूं कि पहले इंडी गठबंधन के लोग धीरे-धीरे डूब रहे थे, अब वे तेजी से डूबने वाले हैं..."
- 7 Jun 2024 1:53 PM IST
'हम न हारे थे, न हारे हैं' - नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में आगे कहा, "हम न हारे थे, न हारे हैं। लेकिन 4 तारीख के बाद हमारा व्यवहार हमारी पहचान बताता है कि हम जीत को पचाना जानते हैं। हमारे संस्कार ऐसे हैं कि हम जीत की गोद में उन्माद नहीं पालते और न ही हारे हुए का मजाक उड़ाने के संस्कार हमारे अंदर हैं। हम विजयी की रक्षा करते हैं और पराजित का मजाक उड़ाने की विकृति हमारे अंदर नहीं है। ये हमारे संस्कार हैं। आप किसी भी बच्चे से पूछिए कि लोकसभा चुनाव से पहले किसकी सरकार थी? वो कहेगा एनडीए। फिर उससे पूछिए कि 2024 के बाद किसकी सरकार बनी, तो वो कहेगा एनडीए...पहले भी एनडीए थी, आज भी एनडीए है, और कल भी एनडीए है...10 साल बाद भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा नहीं छू पाई..."
- 7 Jun 2024 1:50 PM IST
'सबसे मजबूत गठबंधन सरकार'
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा मानना है कि अगर हम 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें, तो हर पैरामीटर से दुनिया मानेगी कि ये एनडीए की महाविजय है। आपने देखा कि दो दिन कैसे बीते, ऐसा लगा जैसे हम हार गए, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे काल्पनिक वादे करने पड़े। अगर गठबंधन के इतिहास में आंकड़े देखें तो ये सबसे मजबूत गठबंधन सरकार है। इस जीत को स्वीकार न करने का प्रयास किया गया..."
- 7 Jun 2024 1:48 PM IST
ईवीएम को लेकर विपक्ष पर तंज
नरेंद्र मोदी ने ईवीएम को लेकर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, "जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, मैं काम में व्यस्त था। बाद में फोन आने शुरू हुए। मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, बताओ ईवीएम जिंदा है कि मर गया। इन लोगों (विपक्ष) ने तय कर लिया था कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास करना बंद कर देंगे। उन्होंने लगातार ईवीएम को गाली दी। मुझे लगा कि वे EVM का जनाजा निकालेंगे। लेकिन 4 जून की शाम तक, उनको ताले लग गए। EVM ने उनको चुप कर दिया। ये है भारत के लोकतंत्र की ताकत, इसकी निष्पक्षता...मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक EVM के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा। लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से EVM का राग अलापेंगे...देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।" - 7 Jun 2024 1:45 PM IST
'संसद में सभी दलों के नेता समान' - नरेंद्र मोदी
नरेन्द्र मोदी ने कहा, "...मेरे लिए संसद में सभी दलों के नेता समान हैं। जब हम सबका प्रयास की बात करते हैं तो हमारे लिए सभी समान हो जाते हैं, चाहे वे हमारी पार्टी के हों या नहीं। यही कारण है कि पिछले 30 वर्षों में एनडीए गठबंधन मजबूत रहा है और आगे बढ़ा है..."
- 7 Jun 2024 1:35 PM IST
'देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी' - नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "...सरकार चलाने के लिए बहुमत आवश्यक है। लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है। लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी होता है। मैं देश की जनता को भरोसा देता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास होगा कि हम आम सहमति की दिशा में प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे...एनडीए ने लगभग 3 दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है...मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है।"
- 7 Jun 2024 1:31 PM IST
'एनडीए राष्ट्र प्रथम के प्रति प्रतिबद्ध' - नरेंद्र मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एनडीए राष्ट्र प्रथम के प्रति प्रतिबद्ध समूह है। शुरुआत में यह 30 साल के लंबे अंतराल के बाद इकट्ठा हुआ होगा। लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि एनडीए भारत की राजनीतिक व्यवस्था में एक जैविक गठबंधन है और अटल बिहारी वाजपेयी, प्रकाश सिंह बादल, बालासाहेब ठाकरे जैसे महान नेताओं ने... जिन्होंने बीज बोया, आज भारत के लोगों ने एनडीए के भरोसे को सींचा और उस बीज को फलदायी बना दिया है। हम सभी के पास ऐसे महान नेताओं की विरासत है और हमें इस पर गर्व है। पिछले 10 वर्षों में हमने एनडीए की उसी विरासत, उन्हीं मूल्यों को लेकर आगे बढ़ने का और देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है..."
- 7 Jun 2024 1:28 PM IST
'दस राज्यों में आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक' - नरेंद्र मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है...चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है..."
- 7 Jun 2024 1:26 PM IST
'मैं बहुत भाग्यशाली हूं' - नरेंद्र मोदी
एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूंकि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुना है। आप सभी ने मुझे एक नई जिम्मेदारी दी है और मैं आपका बहुत आभारी हूं... जब मैं 2019 में इस सदन में बोल रहा था, तो आप सभी ने मुझे नेता के रूप में चुना था, तब मैंने एक बात पर जोर दिया था, वह है विश्वास। आज जब आप मुझे यह भूमिका दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि हमारे बीच विश्वास का पुल मजबूत है। यह रिश्ता विश्वास की मजबूत नींव पर है और यही सबसे बड़ी पूंजी है..."
Created On :   7 Jun 2024 12:29 PM IST