मोदी 3.0: एनडीए की बैठक में संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, रविवार को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ

एनडीए की बैठक में संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, रविवार को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ
  • एनडीए के संसदीय दल की बैठक आज
  • संसदीय दल के नेता के रूप में चुने गए नरेंद्र मोदी
  • 9 जून को ले सकते हैं पीएम पद की शपथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 में बहुमत हासिल करने वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की आज दिल्ली स्थित पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद सहित गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। आज की इस विशेष बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। 9 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। 4 जून को घोषित लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी चौंकाने वाला रहा। एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 292 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की। हालांकि, भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में सफल नहीं हो पाई।

Live Updates

  • 7 Jun 2024 4:17 PM IST

    राष्ट्रपति को सौंपा समर्थन पत्र

    एनडीए के दलों ने तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू को समर्थन पत्र सौंपा। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं।

  • 7 Jun 2024 4:14 PM IST

    मुरली मनोहर जोशी से मिले मोदी

    संसदीय दल के नेता और पीएम उम्मीदवार चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की।

  • 7 Jun 2024 3:05 PM IST

    एनडीए डेलिगेशन राजभवन पहुंचा

    संसदीय दल की बैठक खत्म होने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने एनडीए डेलिगेशन राजभवन पहुंचा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के नेता, संसदीय दल के नेता और पीएम उम्मीदवार चुने जाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लेने पहुंचे।

  • 7 Jun 2024 2:54 PM IST

    बैठक खत्म, आडवाणी से मिलने निकले मोदी

    नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ एनडीए की संसदीय दल की बैठक खत्म हो गई है। पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ मोदी का काफिला भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवानी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने निकल चुका है।

  • 7 Jun 2024 2:50 PM IST

    'समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद '

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...'मेरे लिए यह जन्म सिर्फ और सिर्फ, एक जीवन एक मिशन, और वो है मेरी भारत माता। यह मिशन है 140 करोड़ देशवासियों के सपनों को पूरा करने के लिए खप जाना'...मुझे समर्थन देने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं आपकी उम्मीदों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा..."

  • 7 Jun 2024 2:47 PM IST

    'अफवाहों से दूर रहें...देश ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर नहीं चलेगा' - मोदी

    पीएम मोदी ने कहा, "...लोग आपके पास आएंगे और कहेंगे कि वे आपको कैबिनेट में जगह दिला सकते हैं...अब तकनीक ऐसी है कि मेरे हस्ताक्षर वाली सूची आ सकती है...मैं आपसे आग्रह करता हूं कि ये सभी प्रयास बेकार हैं...मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि वे इन षड्यंत्रों का शिकार न बनें। इन चुनावों में इंडी अलायंस ने फर्जी खबरों में विशेषज्ञता हासिल की है, उनके पास दोहरी पीएचडी है। वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं...अफवाहों से दूर रहें...देश ब्रेकिंग न्यूज के आधार पर नहीं चलेगा।"

  • 7 Jun 2024 2:43 PM IST

    इंडिया गठबंधन पर तंज

    नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "उन्होंने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए गठबंधन की घोषणा की, लेकिन कई राज्यों में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे... चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद, उन्होंने यह भी कहना शुरू कर दिया कि यह चुनाव सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है, उससे आगे नहीं। मैंने कहा कि 4 जून के बाद, वे (भारत) विभाजित होना शुरू हो जाएगा। इसका मतलब है कि वे सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए एक-दूसरे के साथ थे..."

  • 7 Jun 2024 2:42 PM IST

    'एनडीए ने हमेशा देश को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है'

    एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एनडीए ने हमेशा देश को भ्रष्टाचार मुक्त, सुधारोन्मुख स्थिर सरकार दी है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए ने अपना नाम बदल लिया लेकिन वे अपने भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। नाम बदलने के बाद भी देश ने उन्हें माफ नहीं किया है, देश ने उन्हें नकार दिया है...मैं कह सकता हूं कि सिर्फ एक व्यक्ति का विरोध करने के उनके एक सूत्री एजेंडे के कारण देश की जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठाया है..."

  • 7 Jun 2024 2:40 PM IST

    'पहली बार हमारे पास केरल से कोई प्रतिनिधि है'

    बैठक में संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि दक्षिण भारत में एनडीए ने नई राजनीति की नींव मजबूत की है। कर्नाटक और तेलंगाना को देखिए, वहां हाल ही में राज्य सरकारें बनी हैं। लेकिन लोगों का भरोसा पल भर में टूट गया और वे भ्रम से बाहर आ गए। उन्होंने कर्नाटक और तेलंगाना में एनडीए को स्वीकार कर लिया। मैं तमिलनाडु की टीम को बधाई देना चाहता हूं...कई लोग जानते थे कि शायद हम कोई सीट नहीं जीत पाएंगे लेकिन हम इस लड़ाई में एकजुट होंगे...हम तमिलनाडु में भले ही एक सीट नहीं जीत पाए हों लेकिन जिस तेजी से एनडीए का वोट शेयर वहां बढ़ा है, वो साफ संदेश दे रहा है- कल में क्या लिखा हुआ है...केरल में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया...पहली बार हमारे पास केरल से कोई प्रतिनिधि है।

  • 7 Jun 2024 2:36 PM IST

    'न्यू इंडिया, डेवलप्ड इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया'

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "...अगर मैं एक तरफ एनडीए और भारत के लोगों की आकांक्षाओं और संकल्पों को रखूं, तो मैं कहूंगा - एनडीए: न्यू इंडिया, डेवलप्ड इंडिया, एस्पिरेशनल इंडिया..."

Created On :   7 Jun 2024 12:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story