पटना में बिगड़ी राजस्थान के स्पीकर की तबीयत: वरिष्ठ बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी के सीने में उठा दर्द, IGIC में हुए एडमिट, डॉक्टर्स ने बताया कैसा है स्वास्थ्य

वरिष्ठ बीजेपी नेता वासुदेव देवनानी के सीने में उठा दर्द, IGIC में हुए एडमिट, डॉक्टर्स ने बताया कैसा है स्वास्थ्य
  • पटना में आयोजित दो दिवसीय 'अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन'
  • राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी की बिगड़ी तबीयत
  • डॉक्टर्स ने बताया कैसी है हालात

डिजिटल डेस्क, पटना। राजस्थान के स्पीकर वासुदेव देवनानी की पटना में अचानक तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, यहां पर दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम में 42 वर्षीय वासुदेव देवनानी भी शामिल होने पहुंचे थे। बता दें, विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में यह सम्मेलन हो रहा है।

वासुदेव देवनानी के सीने में उठा दर्द

सम्मेलन के दौरान वासुदेव देवनानी की तबीयत खराब हो गई। कार्यक्रम में आने से पहले होटल में देवनानी को सुबह 5 बजे करीब सीने में दर्द हुआ। इसके बाद उन्हें राजस्थान के पीएमसीएच के आईजीआईसी में एडमिट कराया गया। फिलहाल, उनकी हालात सामान्य बताई जा रही है। यहां से उन्हें राजस्थान भेजा जाएगा। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

राजस्थान स्पीकर के स्वास्थ्य को लेकर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वासुदेव देवनानी को बेचैनी महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाएगा। उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर्स ने बताया कि वासुदेव देवनानी की सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल है।

पटना में दशकों बाद हो रहा सम्मेलन

इस बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 20 जनवरी को पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्धाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम का विषय "संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संसद और राज्य विधानसभाओं का संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में योगदान।" इस कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत विपक्ष के कई नेताओं ने शिरकत की।

Created On :   20 Jan 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story