अमित शाह विवादित बयान मामला: 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी! 2018 में दर्ज हुआ था मानहानि मामला
- बीजेपी नेता 2018 में दर्ज कराया था मानहानि मामला
- सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी!
- अमित शाह विवादित बयान मामला में राहुल गांधी की मुश्किलें बरकरार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में 26 जुलाई को पेश होंगे। अमित शाह हेट स्पीच मामले में राहुल गांधी 26 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगे। पिछली बार सुनवाई के दौरान जज ने कहा था कि अगर 26 जुलाई को सुबह 10 बजे राहुल गांधी सशरीर पेश नहीं होंगे तो, उन पर कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि 2 जुलाई को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में अमित शाह हेट स्पीच मामले में पेश सुनवाई हुई। इस दौरान राहुल गांधी वहां मौजूद नहीं थे। जिस पर वकील ने अदालत से कहा था कि संसद में राहुल गांधी व्यस्त हैं। ऐसे में वह कोर्ट नहीं आ सकते हैं। हालांकि, उस दौरान कोर्ट ने कहा कि 26 जुलाई को राहुल गांधी को पेश होना होगा।
राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज है मानहानि का मामला
राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला का कहना है कि सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में सुनवाई कर रही है। राहुल गांधी ने अमित शाह के कर्नाटक में एक बयान दिया था। जिस पर अब कोर्ट में एक बार फिर 26 जुलाई को सुनवाई होगी। इस दिन राहुल गांधी को भी अदालत में पेश होना होगा।
बता दें कि, सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्र ने साल 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था। इसी साल फरवरी महीने में राहुल गांधी अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रोककर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी।
Created On :   24 July 2024 8:57 PM IST