गरमाई सियासत: राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान थम नहीं रहा सियासी बवाल, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की पासपोर्ट रद्द करने की मांग
- राहुल गांधी के विदेश में दिए बयान पर गरमाई सियासत
- बीजेपी और सहयोगी दलों साध रहे निशाना
- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी भड़के
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने उनका पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है। उन्होंने ऐसा इसलिए करने को कहा है ताकि आगे से राहुल विदेश यात्रा के दौरान भारत का अपमान न कर पाएं।
महाराष्ट्र के पालघर में मीडियो से बातचीत में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री अठावले ने कहा, ''लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आरक्षण विरोधी बयान देना शोभा नहीं देता है। राहुल गांधी विदेशों में जाकर ऐसे बयान देकर भारत को बदनाम करते हैं। ऐसी टिप्पणियां करने से रोकने के लिए उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाना चाहिए। एक दिन कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जाएगा लेकिन आरक्षण नहीं होगा।''
बता दें कि इससे पहले अठावले ने राहुल के अमेरिका में दिए बयान पर भी सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि राहुल को आरक्षण के बार में वहां जाकर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। भारत में आरक्षण तब खत्म होगा जब नीचे से लोग ऊपर आएंगे। उन्होंने राहुल के ऊपर विदेश जाकर भारत का अपमान करने का आरोप लगाया था।
क्या था राहुल का बयान?
हाल ही में राहुल गांधी ने तीन दिवसीय अमेरिकी दौरा किया था। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान आरक्षण समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। भारत में आरक्षण कब तक चलेगा इस सवाल के जबाव में कांग्रेस नेता ने कहा था, "कांग्रेस तभी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी, जब देश में सभी को समान अवसर मिलने लगेंगे। फिलहाल भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।"
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के बीच इस बात की चिंता है कि उन्हें पगड़ी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी या नहीं। उनके इस बयान पर देशभर में उनका विरोध हुआ था। खासकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने राहुल पर इस बयान को लेकर जमकर निशाना साधा। हालांकि राहुल गांधी का कहना है कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
Created On :   17 Sept 2024 10:34 PM IST