पीएम मोदी का कश्मीर दौरा अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को बताया अपना परिवार, कहा- 'धारा 370 हटने के बाद मिली प्रतिबंधों से आजादी'
- आज पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा
- धारा 370 हटने के बाद यहां पहला दौरा
- कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार कश्मीर के दौरे पर गए थे। जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही एक मेगा रैली को संबोधित की। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का यह दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली कश्मीर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रेली होगी। इस रैली में दो लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होने होंगे। पार्टी का यह दावा सही भी साबित हुआ क्योंकि श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। बख्शी स्टेडियम में जनसभा के समक्ष पीएम मोदी 6400 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भारी मात्रा में इकट्ठा हुए समर्थकों का संबोधन किया। जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना परिवार बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य से धारा 370 हटने के बाद विभिन्न प्रतिबंधों से लोगों को आजादी मिली।
Live Updates
- 7 March 2024 2:04 PM IST
पीएम मोदी ने की लाभार्थियों से बातचीत
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोपियां, जम्मू, कुपवाड़ा, श्रीनगर, गांदरबल, बांदीपुरा, कठुआ और किश्तवाड़ के लाभार्थियों से बातचीत की।
- 7 March 2024 1:20 PM IST
पीएम मोदी की लाभार्थी नाजिम से बातचीत
'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में विकसित भारत कार्यक्रम के लाभार्थी नाजिम से बातचीत की।
- 7 March 2024 1:17 PM IST
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया संबोधन
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 'विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, '"यह 'मोदी का परिवार' है। आपके परिवार के ये सदस्य आपको देखने की इच्छा से सुबह से यहां इंतजार कर रहे हैं। वे जानते हैं कि जिस जज्बे से आप उनका दर्द समझ सकते हैं, वह कोई और नहीं कर सकता। प्रधानमंत्री जी, आपने लोगों को दुख की लंबी, अंधेरी रात से मुक्ति दिलाई और उनकी किस्मत बदल दी। जिन हाथों में कल तक बंदूकें थीं, वे अब आईपैड और कंप्यूटर पकड़ें। जो उंगलियां कल तक खून से लथपथ थीं, वे अब पश्मीना बुन रही हैं और पूरी दुनिया को अपना हुनर दिखा रही हैं। आज यह खुला आसमान उदासी के बादलों से मुक्त है। यहां का हर निवासी इस यात्रा में शामिल हो गया है। 'विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर' ताकि कल जब आप नया भारत बनाएं तो हम भी आने वाली पीढ़ियों को गर्व से बता सकें कि हमने भी इसमें थोड़ा योगदान दिया है।"
- 7 March 2024 1:09 PM IST
पीएम मोदी ने किया 53 परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में 6,400 करोड़ रुपए की 53 परियोजनाओं का शुभारंभ किया और राष्ट्र को समर्पित किया।
- 7 March 2024 1:08 PM IST
एलजी मनोज सिन्हा ने किया संबोधन
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, "इस स्टेडियम की क्षमता 35,000 है और इसके अलावा यहां करीब 25,000 कुर्सियां लगाई गई हैं। जिस तरह से घाटी के लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हैं। ये स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है। मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। अगर 2 लाख क्षमता का मैदान होता तो वह मैदान भी कश्मीर के लोगों से खचाखच भरा होता। यह कश्मीर के लोगों में पीएम मोदी के लिए इस तरह का प्यार है।"
- 7 March 2024 1:06 PM IST
एलजी मनोज सिन्हा ने किया संबोधन
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से, मैं श्रीनगर में पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। पिछले 10 सालों में जम्मू-कश्मीर का विकास पीएम मोदी की प्राथमिकता रही है। आज जम्मू-कश्मीर गर्व के साथ चमक रहा है। तीन दशकों तक कश्मीर घाटी आतंकवाद और अन्याय से लहूलुहान रही और आज आपके नेतृत्व में यहां शांति और विकास का झंडा बुलंद है।"
- 7 March 2024 1:04 PM IST
पूर्व बीडीसी सदस्य आशफा तबस्सुम का बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में इकट्ठा हुए हैं। इस रैली में पूर्व बीडीसी सदस्य आशफा तबस्सुम ने कहा, "पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है। हमें उम्मीद है कि वह हमारे लिए भी अच्छा काम करेंगे। उन्होंने हमें योजनाएं और गरीबों के लिए घर मुहैया कराए हैं। महिलाओं के लिए बहुत अच्छी योजनाएं हैं।"
#WATCH | Srinagar, J&K: People gathered at Srinagar's Bakshi Stadium to attend Prime Minister Narendra Modi's 'Viksit Bharat Viksit Jammu Kashmir' program.Ex-BDC member, Aashfa Tabassum says, "...PM Modi has done good work. We hope that he will do good work for us too. He has… pic.twitter.com/jVX6OCc7t2
— ANI (@ANI) March 7, 2024 - 7 March 2024 1:01 PM IST
रैली में शामिल एक स्थानीय व्यक्ति ने दिया बयान
श्रीनगर के बख्सी स्टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल हुए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "हम इसी खुशी में शामिल होने के लिए यहां आए हैं। हम यहां पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने आए हैं। आने वाले समय में हम चाहते हैं कि आम आदमी को सभी सुविधाएं मिलें।"
- 7 March 2024 1:00 PM IST
एलजी मनोज सिन्हा ने किया पीएम का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। वहां जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और स्वागत किया।
- 7 March 2024 12:58 PM IST
श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम पहुंचे । जहां लाखों की संख्या में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार नारों के साथ स्वागत किया है।
Created On :   7 March 2024 12:50 PM IST