महाराष्ट्र में बीजेपी की मुश्किलें: अब शुरू होगा मंत्रालय बंटवारे की जंग! शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े, अजित पवार की भी नजर बड़े मंत्रालयों पर

अब शुरू होगा मंत्रालय बंटवारे की जंग! शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े, अजित पवार की भी नजर बड़े मंत्रालयों पर
  • डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय पर अड़े
  • पवार के मंत्रालय पर भी शिंदे गुट की नजर
  • महाराष्ट्र में बीजेपी के सामने मुश्किलें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं, एकनाथ शिंदे ने आखिरी समय में डिप्टी सीएम पद को स्वीकार कर लिया। लेकिन माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अभी पिक्चर बाकी है। राज्य में अभी मंत्रालयों को बंटवारा नहीं हो पाया है। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला दिल्ली में सुलाझा लिया जाएगा।

एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय चाहते हैं। जिसे बीजेपी को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है। शिवसेना का कहना है कि जब एकनाथ शिंदे सीएम थे, तब फडणवीस के पास डिप्टी सीएम पद के अलावा गृह मंत्रालय था। ऐसे में अब शिंदे डिप्टी सीएम बने हैं तो उनके पास भी गृह मंत्रालय होना चाहिए।

मंत्रालय बंटवारे की जंग शुरू

इधर, एनसीपी ने भी बड़े मंत्रालयों की मांग को लेकर अड़े नजर आ रही है। आने वाले दिनों में तीनों ही पार्टियों के लिए मंत्रालयों को बंटवारा काफी बड़ा सिरदर्द होने वाला है। बता दें कि, अजित पवार के कुछ विभागों पर शिंदे गुट की नजर है। वहीं, बीजेपी शिंदे के साथ ही सरकार चलाना चाहती है। बीते बुधवार को साफ हो पाया कि फडणवीस सीएम और पवार-शिंदे डिप्टी सीएम पद के लिए मान गए। जिसके बाद आज यानी गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र सीएम के तौर पर शपथ ली। हालांकि, असल जंग अब शुरू होने वाला है। मंत्रालय बंटवारे को लेकर अब राज्य में नया जंग शुरू होने वाला है।

राजनीतिक समीकरण चर्चा में

सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से 21, शिवसेना से 12 और अजित पवार की पार्टी से 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अजित पवार की पार्टी से खुद अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और अदिति तटकरे का नाम मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार और महिला मंत्री के लिए पंकजा मुंडे का नाम तय माना जा रहा है।

महाराष्ट्र चुनाव में महायुति को मिली बड़ी जीत

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार जीत हासिल की। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में महायुति की ओर से बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली। वहीं, विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल शिवसेना-यूबीटी ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है।

Created On :   5 Dec 2024 4:44 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story