महाराष्ट्र विधानसभा 2024: चुनावी रैली में पीएम मोदी की तस्वीर न लगाने पर बोले नवाब मलिक, हम किसके नाम पर वोट मांगे, ये हमारी मर्जी

चुनावी रैली में पीएम मोदी की तस्वीर न लगाने पर बोले नवाब मलिक, हम किसके नाम पर वोट मांगे, ये हमारी मर्जी
  • चुनाव से पहले महायुति में फूट
  • प्रचार में पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल नहीं कर रही एनसीपी
  • नवाब मलिक ने कहा हमारी विचारधारा लोकतांत्रिक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, राज्य का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर महायुति में शामिल एनसीपी के चीफ अजीत पवार ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह (महाराष्ट्र) शिवाजी, अंबेडकर औरर शाहू जी महाराज की धरती है। यहां बाहरी लोग आकर ऐसे बयान दे जाते हैं, दूसरे सूबे के बीजेपी सीएम यह तय करें कि उन्हें क्या बोलना है। वहीं पार्टी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि जो भी लोग ये बयान दे रहे हैं उन्हें इसका कोई फायदा नहीं होने वाला है।

आज तक से बात करते हुए नवाब मलिक ने अजित पवार के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की विचारधारा स्पष्ट है। हम धर्म पर आधारित राजनीति नहीं करते। हमें ऐसी पॉलीटिक्स स्वीकार नहीं है। हम धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास रखने वाली पार्टी हैं। हमारा साफ कहना है कि यदि कोई ऐसा बयान देता है तो वह गलत है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता ही भारत की एकता मूलमंत्र है। नकारात्मक राजनीति करने वालों को लोग स्वीकार नहीं करते हैं, यूपी का लोकसभा चुनाव का नतीजा इसका सबूत है।

'किसका फोटो इस्तेमाल करना है ये हमारी मर्जी'

एनसीपी अपनी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रही है। इस पर नवाब मलिक ने कहा कि मोदी जी की पार्टी तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि ये हमारी मर्जी है कि हम प्रचार में किसका फोटो इस्तेमाल करें, किसका नहीं। हमारी पार्टी अपनी विचारधारा पर वोट मांग रही है, हम प्रचार में हमारे नेताओं के फोटो लगाएंगे। हम अपने विचारों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

Created On :   8 Nov 2024 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story