महापंचायत: किसान संयुक्त मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा में बुलाई महापंचायत, प्रशासन ने तैनात किया पुलिस बल
- महापंचायत को देखते हुए अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन
- राकेश टिकैत महापंचायत में किसानों को संबोधित करेंगे
- महापंचायत के लिए युवा साथियों को वालंटियर बनाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। किसान संयुक्त मोर्चे ने दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर कल 30 दिसंबर को महापंचायत बुलाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत महापंचायत में किसानों को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि किसानों की महापंचायत में उत्तरप्रदेश के हजारों किसान अपने ट्रैक्टर से सभा स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसानों द्वारा बुलाई गई महापंचायत को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आयोजन को देखते हुए किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसे देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस फॉर्स बुलाया है। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े।
बीते दिन शनिवार को महापंचायत को लेकर ग्रेटर नोएडा के कार्यालय पर सभी संगठनों से विचार विमर्श कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर महापंचायत को सफल बनाने का फैसला लिया। महापंचायत के लिए युवा साथियों को वालंटियर बनाया गया है। जो गाड़ी एवं ट्रैक्टरों को खड़ी करने की व्यवस्था में मदद करेंगे और महापंचायत में आए किसानों का सहयोग करेंगे।
बीकेयू के एक किसान नेता ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर किसान मजदूर महापंचायत आयोजित होगी। चौधरी राकेश टिकैत इस महापंचायत को सम्बोधित करेंगे। महापंचायत का फैसला 15 दिसंबर को बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में सिसौली किसान भवन में पहुंचे सैकड़ों किसानों की बैठक में लिया गया था। फैसले में कहा था कि 30 दिसम्बर को मेरठ मंडल के समस्त वर्कर और पदाधिकारियों के साथ-साथ यमुना प्राधिकरण से सम्बन्धित जिले आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर को लेकर महापंचायत आयोजित हो रहीं है। 15 दिसंबर को हुई किसानों की बैठक में मौजूद किसानों से गांव गांव जाकर बैठक करने और महापंचायत को सफल बनाने के लिए अन्य किसानों और मजदूरों से संपर्क साधने को कहा।
Created On :   29 Dec 2024 2:27 PM IST