उत्तरप्रदेश सियासत: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर पॉलिटिक्स तेज, विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य का खंडन, CM योगी के नारे को नकारा

बटेंगे तो कटेंगे पर पॉलिटिक्स तेज, विपक्ष के आरोपों पर डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य का खंडन, CM योगी के नारे को नकारा
  • उत्तरप्रदेश में 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे पर मच रहा बवाल
  • डिप्टी सीएम कैशव प्रसाद मौर्य का सामने आया रिएक्शन
  • सीएम योगी आदित्यनाथ पर नारा देने का आरोप को बताया गलत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में इन दिनों 'बटेंगे तो कटेंगे' की पॉलिटिक्स देखने को मिल रही है। यूपी के कई शहरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान वाले इस पोस्टर्स पर विपक्ष के कई दल भाजपा को जमकर घेर रहे हैं। इस पर अब डिप्टी सीएम और विधान परिषद सदस्य केशव प्रसाद मौर्य ने चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जबरदन हवा देने का आरोप लगाया है। हिंदी न्यूज अखबार दैनिक जागरण के मुताबिक, डिप्टी सीएम मौर्य ने साफ करते हुए कहा कि यह नारा भारतीय जनता पार्टी का नहीं है।

सीएम योगी के बयान को मौर्य ने नकारा

मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है। भाजपा जो भी वादा करती है जनता उसका हिसाब देती है। भाजपा ने कभी भी बटेंगे तो कटेंगे का नारा नहीं दिया है। इस नारा को भाषण के हिस्से से निकाल कर जनता को गुमराह किया जा रहा है। इस नारा की आड़ में विपक्ष राजनीति कर रहा है।

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भाजपा का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है। इस नारे पर ही भाजपा काम कर रही है। जबकि, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटने का काम कर ही है। यह हिंदुओं में जाति देखते हैं और मुस्लिमों को एक नजर से देखते हैं। हालांकि, सच तो यह है कि मुस्लिमों में भी कई वर्ग हैं। मगर, विपक्ष तुष्टिकरण करने के लिए इसे नजरअंदाज करता रहता है।

हरियाणा-जम्मू कश्मीर में सुनाई दी थी नारे की गूंज

हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटेंगे के तो कटेंगे का बयान दिया था। आगामी उपचुनाव के लिए आयोजित एक रैली को संबोधित करते उन्होंने अपने भाषण में ये नारा दिया था। इस नारे की गूंज हाल ही में हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान देखने को मिली थी। इस नारे का जोर शोर के साथ उपयोग किया गया था। कई चुनावी रैलियों में भाजपा के कई नेताओं की ओर से इस नारे को दोहराया गया था।

फिलहाल, इस नारे का प्रयोग महाराष्ट्र, झारखंड और उत्तरप्रदेश के उपचुनाव में होता दिखा रहा है। इस बयान पर समाजवादी पार्टी जमकर हमलावर है। सपा 'बटेंगे तो कटेंगेट नारे का जवाब 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' वाले होर्डिंग लगाकर दे रही हैं।

Created On :   1 Nov 2024 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story