विधानसभा उपचुनाव 2024: इंडिया गठबंधन ने उपचुनाव में किया कमाल, बीजेपी केवल 2 सीटें जीतीं, बंगाल में टीएमसी ने किया खेला, बद्रीनाथ में कांग्रेस की जीत

इंडिया गठबंधन ने उपचुनाव में किया कमाल, बीजेपी केवल 2 सीटें जीतीं, बंगाल में टीएमसी ने किया खेला, बद्रीनाथ में कांग्रेस की जीत
  • बंगाल की चार सीटें टीएमसी जीतीं
  • बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने हासिल की जीत
  • 13 में से बीजेपी केवल 2 सीटें जीतीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन ने 13 सीटों में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, एनडीए गठबंधन ने केवल 2 सीटों पर जीत हासिल की है। बिहार के एक सीट रुपौली पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। हिमाचल प्रदेश के तीन सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिसमें कांग्रेस ने दो और बीजेपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है।

पश्चिम बंगाल

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की सभी सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की है। राज्य में चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे। जिसमें सभी सीटों पर टीएमसी ने अपना कब्जा जमाया। रायगंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी के उम्मीदवार मानस घोष को 50,077 हजार वोटों से हराया। वहीं, बागदा सीट से टीएमसी की मधुपर्णा ठाकुर ने 33,455 हजार वोटों से जीत हासिल की। टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि ने बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विस्वास को राणाघाट सीट पर 39,048 हजार वोटों से मात दी। वहीं, मानिकतला सीट पर टीएमसी उम्मीदवार सुप्ती पांडे ने बीजेपी के नेता कल्याण चौबे को 62,312 वोटों से हरा दिया है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में बीजेपी को तीन सीटों का नुकसान हुआ है।

उत्तराखंड

उत्तराखंड की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई। सत्ताधारी दल होने के बावजूद भी ऐसे नतीजे आना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। राज्य में बद्रीनाथ और मैंगलोर सीट पर उपचुनाव हुआ था। जिसमें बद्रीनाथ सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार लखपत सिंह ने बीजेपी के राजेश भंडारी को 5222 हजार वोटों से हरा दिया। बता दें कि, राजेंद्र भंडारी पहले भी यहां के विधायक थे। बाद में कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उनके विधायकी से इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसी वजह से यहां उपचुनाव हुआ।

वहीं, बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के मौत के बाद मंगलौर सीट खाली हो गई थी। जिस वजह से यहां उपचुनाव हुआ। इस सीट पर के कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी करतार सिंह भड़ाना को 422 वोटों से हरा दिया। काजी पहले भी तीन बार इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश

हरीमपुर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को बीजेपी नेता आशीष शर्मा ने 1571 वोटों से हरा दिया। वहीं, देहरा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी ने बीजेपी से कमलेश ठाकुर को हराकर 9399 वोटों से जीत हासिल की। इसके अलावा नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के केएल ठाकुर को 8990 हजार वोटों से जीत हासिल कर लिया है।

मध्य प्रदेश

अमरवाड़ा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह को 3027 वोटों से शिकस्त दे दी। यह सीट 2023 में कांग्रेस के पास थी। लेकिन लेकिन कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसके कारण उपचुनाव यहां उपचुनाव हुआ।

बिहार

रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर शिंह जीत हासिल की। जेडीयू के कलाधर मंडल को 8246 वोटों से हराया। इस सीट आरजेडी के बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं। इस सीट से पहले बीमा भारती विधायक थी। लेकिन वे आरजेडी के टिकट पर पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं। जिसकी वजह से रुपौली सीट खाली हुई।

पंजाब

जालंधर पश्चिम सीट को आम आदमी पार्टी ने जीत ली है। इस सीट को मोहिंदर भगत ने बीजेपी के अंगुरल को 37,325 हजार वोटों से हरा दिया। यह सीट पहले भी आम आदमी पार्टी के पास थी। लेकिन शीतल अंगुरल बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हुआ।

तमिलनाडु

विकरावंडी सीट पर डीएमके उम्मीदवार अन्नियुर शिवा ने पट्टाली मक्कल काची पार्टी के प्रत्याशी अन्बुमणि.एस. को 67757 वोटों से हराया।

Created On :   13 July 2024 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story