लोकसभा चुनाव पर बयान: हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को मिले वोट, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने गुटबाजी पर दिया बड़ा बयान

हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को मिले वोट, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने गुटबाजी पर दिया बड़ा बयान
  • विक्रमादित्य सिंह ने गुटबाजी पर दिया बड़ा बयान
  • हिमाचल में पीएम मोदी के नाम पर बीजेपी को मिले वोट- कांग्रेस नेता
  • उपचुनाव में हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है- विक्रमादित्य सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चार लोकसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में इस बार भी बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। राज्य में कांग्रेस ने चुनाव के दौरान खूब मेहनत की। लेकिन अंत में बीजेपी ने एक बार फिर राज्य में सबकों चौंकाने का काम किया। इस बीच हिमाचल में मिली बड़ी हार पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट पड़ा है। जिसके चलते हिमाचल में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है। साथ ही, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने राज्य में पार्टी के अंदर गुटबाजी को भी सिरे से नाकार दिया है।

मोदी के नाम पर पड़े वोट- कांग्रेस नेता

हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "कोई गुटबाजी नहीं थी कहीं ना कहीं नरेंद्र मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव में वोट पड़ा। मगर ये जरूर है कि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। हमारे वोट प्रतिशत में 14% की बढ़ोतरी हुई है। फिर भी हार तो हार होती है। निश्चित तौर पर उसके ऊपर मंथन हो रहा है। हमारी AICC की जो कमेटी आई है वो इस पर विचार कर रहे हैं और क्या कदम उठाए जाने हैं आने वाले समय में इस पर भी विचार हो रहा है। उपचुनाव में हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है।"

खुद मंडी सीट से हारे हैं विक्रमादित्य सिंह

बता दें कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में खुद विक्रमादित्य सिंह हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत से चुनाव हार गए। जिसके पीछे उन्होंने कोई बड़ी वजह नहीं बताई। बस उन्होंने कहा था कि वह मंडी की जनता के जनादेश को सम्मान करते हैं। बीजेपी ने राज्य में सभी चार लोकसभा सीट को जीतकर अपने पिछले रिकॉर्ड को कायम रखा है।

यह भी पढ़े -उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित, कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश

Created On :   16 July 2024 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story