अंबेडकर को लेकर घमासान जारी: AIMIM पूर्व सांसद इम्तियाज जलील सहित उनके 29 समर्थकों पर FIR दर्ज, जानें क्या लगा आरोप?
- अंबेडकर मामले पर घमासान जारी
- इम्तियाज जलील पर केस दर्ज
- शाह की तस्वीर का किया गलत रूप से इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए अंबेडकर वाले बयान के बाद सियासी घमासान मच गया। जो कि अभी तक जारी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील के ऊपर केस दर्ज कर लिया गया है। पूर्व सांसद के साथ-साथ उनके 29 अन्य समर्थकों के खिलाफ भी एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। सभी पर, प्रोटेस्ट के दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करने का आरोप है। साथ ही, शाह की फोटो का भी आपत्तिजनक रूप से इस्तेमाल करने का इल्जाम है। दरअसल, यह लोग अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान के बाद विरोध प्रदर्शन में जुटे हुए थे।
बता दें कि, हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शाह ने विधानसभा में अंबेडकर को लेकर एक एसा बयान दिया जिससे राजनीतिक गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया। उन्होंने कहा था कि, अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' इसके बाद विपक्षी नेता इस बयान को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं।
बीजेपी ने किया था विरोध प्रदर्शन
बीजेपी के सांसदों ने भी संसद के बाहर, कांग्रेस पर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके बाद और भी ज्यादा हंगामा हो गया। भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया। सारंगी ने कहा था कि, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।"
कांग्रेस का बीजपी पर आरोप
वहीं, कांग्रेस ने भी बीजेपी पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाया। सांसद प्रियंका गांधी ने मीडिया को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी बीजेपी के सांसदों ने धक्का दिया जिससे उनके घुटने में चोट आई।
Created On :   22 Dec 2024 11:15 AM IST