हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान आज, ईवीएम में कैद होगी 1031 उम्मीदवारों की किस्मत

विधानसभा की 90 सीटों पर मतदान आज, ईवीएम में कैद होगी 1031 उम्मीदवारों की किस्मत
  • हरियाणा में आज होगा मतदान
  • 90 सीटों पर 1031 उम्मीदवारों पर लड़ रहे चुनाव
  • 2,03,54,350 वोटर्स करेंगे मताधिकार का प्रयोग

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा में आज यानी शनिवार (05, अक्टूबर) को मतदान होगा। राज्य की सभी 90 सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो कि शाम छह बजे तक चलेगी। चुनाव के नतीजे मंगलवार (8 अक्टूबर) को आएंगे।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, "2,03,54,350 वोटर्स मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं। इनमें 8,821 मतदाता 100 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं हैं। इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं, जबकि मतदान के लिए कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

राज्य के डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि वोटिंग शांतिपूर्वक हो इसके लिए बूथों पर 29 हजार 462 पुलिसकर्मी, 21 हजार 196 होमगार्ड के जवान तथा 10 हजार 403 एसपीओ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 225 कंपनियां अर्धसैनिक बलों की भी तैनात रहेंगी। मतदान के दौरान फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्डिंग करना वर्जित होगा।

ईवीएम में कैद होगी 1031 उम्मीदवारों की किस्मत

राज्य की सभी 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें 101 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। मुख्य पार्टियों में भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा गठबंधन, जेजेपी-आजाद समाज गठबंधन शामिल हैं। बात करें राज्य की पांच सीटों की तो इनमें गढ़ी सांपला किलोई, लाडवा, जुलाना, अंबाला कैंट और हिसार शामिल हैं।

गढ़ी सापला किलोई की सीट से कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उम्मीदवार हैं। वहीं लाडवा सीट से इस बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मैदान में उतारा है। जुलाना सीट से कांग्रेस ने विनेश फोगाट को उतारा है। अंबाला कैंट से अनिल विज चुनावा लड़ रहे हैं। सबसे कड़ा मुकाबला हिसार सीट पर है। जहां देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। वहीं बीजेपी से दो बार मंत्री रह चुके डॉ. कमल गुप्ता और कांग्रेस रामनिवास राडा को टिकट मिला है।

Created On :   5 Oct 2024 12:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story