Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?

शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?
  • लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज
  • 21 राज्य की 102 सीटों पर मतदान
  • 1625 उम्मीदवार मैदान में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (शुक्रवार, 19 अप्रैल) हो रहा है। 5 बजे तक पं. बंगाल में 77.57 फीसदी तो वहीं बिहार में सबसे कम 46.32% वोटिंग हुई। इसके अलावा अंडमान और निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 63.26 %, असम में 70.77 %, छत्तीसगढ़ में 63.41 %, जम्मू और कश्मीर में 65.08%, लक्षदीप में 59.02 %, मध्य प्रदेश में 63.25 %, महाराष्ट्र में 54.85 %. मणिपुर में 67.46 %, मेघालय में 69.91 %, मिजोरम में 52.62 %, नागालैंड में 55.75 %, पुडुचेरी में 72.84 %, राजस्थान में 50.27 %, सिक्किम में 67.58 %, तमिलनाडु में 62.02 %, त्रिपुरा में 76.10 %, उत्तर प्रदेश में 57.54 % और उत्तराखंड में 53.56 % मतदान हुआ

देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 1625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के इस पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, , असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 5-5, मणिपुर और त्रिपुरा की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ की एक-एक सीटों पर पर मतदान हो रहा है।

इनमें से तमिलनाडू, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, लङ्यद्वीप और पुडुचेरी की सभी सीटों पर पहले चरण के मतदान के साथ चुनाव खत्म हो जाएंगे।

Live Updates

  • 19 April 2024 11:38 AM IST

    शहडोल में नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार

    प्रथम चरण की वोटिंग के बीच मध्यप्रदेश के शहडोल में ग्रामीणो ने चुनाव का बहिष्कार किया। ग्रामीण चौडार नाला में पुल ना होने से नाराज हैं। वह लंबे समय से गांव में पुल की मांग को लेकर कार्यलयों के चक्कर लगा रहे थे। शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढ़ार के ग्राम पंचायत गोडिन बूडा में बहिष्कार के चलते अभी तक केवल मात्र पांच वोट पड़े हैं।

  • 19 April 2024 11:34 AM IST

    अनूपपुर में लंदन से वोट डालने आई छात्रा

    छात्रा श्रद्धा बियानी सात समुंदर पार से अनूपपुर वोट डालने पहुचीं। वह यूनिवर्सिटी आफ लंदन में आर्किटेक्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने मांग की कि विदेश में पढ़ रहे बच्चों को भी वहीं से वोट डालने की सुविधा मिलनी चाहिए।

  • 19 April 2024 11:25 AM IST

    लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए करें मतदान - देवेंद्र फडणवीस

    नागपुर में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी ने मतदान किया। वोट करने के बाद फडणवीस ने कहा, "लोकतंत्र का महोत्सव शुरू हो चुका है। अभी-अभी मैंने, मेरी पत्नी, मेरी मां और मेरे परिवार ने मतदान किया। मैं जनता से अपील करता हूं कि मतदान करें, लोकतंत्र को मज़बूत करें, लोकतंत्र के इस महोत्सव में अपनी हिस्सेदारी दर्ज़ करें।"

  • 19 April 2024 11:22 AM IST

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में ईवीएम खराब, दो घंटे से रुकी वोटिंग

    महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के कुरखेडा पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब हो गई। जिसके चलते पिछले 2 घंटे से मतदान प्रक्रिया रुकी हुई है। 

  • 19 April 2024 11:19 AM IST

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मतदान केंद्र से 500 मी. दूर ब्लास्ट

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मतदान केंद्र से 500 मीटर दूर बम धमाका हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां के उसूर थाना इलाके के गलगम में सीआरएफ-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इस दौरान ग्रैनेड ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक जवान को चोट आई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

  • 19 April 2024 11:04 AM IST

    सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने डाला वोट

    सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने लोकसभा चुनाव और राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राजधानी गंगटोक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

  • 19 April 2024 11:01 AM IST

    उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार से बीजेपी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मतदान, हरीश रावत के बेटे से है मुकाबला

     उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज देहरादून के एक मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ वोट डाला। यहां से उनके खिलाफ उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

  • 19 April 2024 10:58 AM IST

    तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पनीरसेल्वम ने वोट डाला

    तमिलनाडु के पूर्व सीएम और रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ओ पनीरसेल्वम ने थेनी के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। 

  • 19 April 2024 10:55 AM IST

    अपनी जीत को लेकर मैं 101 परसेंट आश्वस्त - नितिन गडकरी

    पहले चरण की वोटिंग के बीच केंद्रीय मंत्री और नागपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन गडकरी ने लोगों से वोट डालने की अपील की। साथ अपनी जीत की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, मैं 101 परसेंट आश्वस्त हूं कि मैं बड़े अंतर से चुनाव जीतूंगा।

  • 19 April 2024 10:53 AM IST

    योग गुरू बाबा रामदेव ने दिया वोट

    योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने उत्तराखंड के हरिद्वार में किया मतदान।

Created On :   19 April 2024 7:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story