Lok Sabha Election 2024 First Phase Voting live Update: शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 77.5 और बिहार में सबसे कम 46.3 फीसदी मतदान, जानिए किस राज्य में कितना हुआ मतदान?
- लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज
- 21 राज्य की 102 सीटों पर मतदान
- 1625 उम्मीदवार मैदान में
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज (शुक्रवार, 19 अप्रैल) हो रहा है। 5 बजे तक पं. बंगाल में 77.57 फीसदी तो वहीं बिहार में सबसे कम 46.32% वोटिंग हुई। इसके अलावा अंडमान और निकोबार में 56.87%, अरुणाचल प्रदेश में 63.26 %, असम में 70.77 %, छत्तीसगढ़ में 63.41 %, जम्मू और कश्मीर में 65.08%, लक्षदीप में 59.02 %, मध्य प्रदेश में 63.25 %, महाराष्ट्र में 54.85 %. मणिपुर में 67.46 %, मेघालय में 69.91 %, मिजोरम में 52.62 %, नागालैंड में 55.75 %, पुडुचेरी में 72.84 %, राजस्थान में 50.27 %, सिक्किम में 67.58 %, तमिलनाडु में 62.02 %, त्रिपुरा में 76.10 %, उत्तर प्रदेश में 57.54 % और उत्तराखंड में 53.56 % मतदान हुआ
देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान में 1625 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के इस पहले चरण में तमिलनाडु की 39, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, , असम, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की 5-5, मणिपुर और त्रिपुरा की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की 2-2 और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, लक्ष्यद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ की एक-एक सीटों पर पर मतदान हो रहा है।
इनमें से तमिलनाडू, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान-निकोबार, लङ्यद्वीप और पुडुचेरी की सभी सीटों पर पहले चरण के मतदान के साथ चुनाव खत्म हो जाएंगे।
Live Updates
- 19 April 2024 12:12 PM IST
जबलपुर में मतदान प्रक्रिया देखने पहुंचे विदेशी नागरिक
कनाडा से भारत आए लायल और एसी ने जबलपुर के एमएलबी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया देखी। उन्होंने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को देखकर खुशी जताई और भारत के लोकतंत्र को सबसे मजबूत लोकतंत्र बताया।
#जबलपुर में मतदान प्रक्रिया देखने पहुंचे विदेशी नागरिक, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वोटिंग पर जताई खुशी..#Jabalpur #Madhyapradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/O7yoIajnE6
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 12:09 PM IST
बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी डाला वोट
#बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी भारती पारधी ने किया मतदान
.
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024
.#BhartiPardhi #Balaghat #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/UlkzApqQ9u - 19 April 2024 12:08 PM IST
सीधी से कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश्वर पटेल ने किया मतदान
सीधी में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने परिवार सहित किया मतदान
- 19 April 2024 12:07 PM IST
उमरिया कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान
उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र जैन और एसपी ने किया मतदान
#LokSabhaElection2024: उमरिया कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान
.
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024
.#Umaria @CollectorUmaria #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/DLuhk5Gnn6 - 19 April 2024 12:06 PM IST
जबलपुर कलेक्टर ने ईवीएम खराब होने की खबरों को बताया भ्रामक
लोकसभा चुनाव के लिये जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग सुचारू रूप से जारी है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर एवं सयुंक्त कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुये कुछ मीडियो वेबसाइट्स पर जारी उन खबरों को भ्रामक और मनगढ़ंत बताया है जिनमें जबलपुर में 219 मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम चालू नहीं होने की बात कही गई थी । उप जिला अधिकारी ने इस समाचार को भ्रामक होने के साथ-साथ मनगढ़ंत और झूठा भी बताया है ।
- 19 April 2024 12:03 PM IST
जबलपुर से बीजेपी उम्मीदवार ने वोटिंग से पहले किया नर्मदा पूजन
जलबपुर से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने मतदान से पहले मां नर्मदा का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
#जबलपुर से भाजपा प्रत्याशी #आशीष_दुबे ने वोटिंग से पहले किया नर्मदा पूजन..#AshishDubey #Jabalpur #Madhyapradesh #NarmadaPujan #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/7f6zdwBgnc
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 12:01 PM IST
डिंडोरी में चुनाव का बहिष्कार, सूना पड़ा मतदान केंद्र
डिंडोरी जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर अनेकों स्थानों पर उत्साहपूर्वक मतदान मतदाताओं के द्वारा किया जा रहा है तो वही कुछ ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव बहिष्कार की खबरें भी आ रही हैं। जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र लालपुर में पोलिंग बूथ सुना पड़ा हुआ है जहां ग्रामीणों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों पर अड़े होने के चलते चुनाव बहिष्कार किया है।
#डिंडोरी में चुनाव बहिष्कार, सूना पड़ा मतदान केंद्र जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र लालपुर में पोलिंग बूथ सुना पड़ा हुआ है..#Dindori #Madhyapradesh #LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay #LokSabhaPolls2024 #EVMs #Vote4INDIA @BJP4India @INCIndia pic.twitter.com/Pz0xya0fcm
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 19, 2024 - 19 April 2024 11:58 AM IST
कैराना में मुस्लिम मतदाताओं की बुर्का हटाकर हो रही जांच, सपा ने लगाया मतदान को प्रभावित करने का आरोप
यूपी के कैराना में मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं के बुर्के हटा कर हो रही चैकिंग, सपा ने लगाए मतदान प्रक्रिया को धीमा करने के आरोप। वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से मामले पर संज्ञान लेने की मांग की।
कैराना लोकसभा के कैराना नगर इस्लामिया इंटर कॉलेज में धीमी गति से चल रहा मतदान, प्रशासन जबरन मतदान की गति को कर रहा प्रभावित।संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dm_shamli pic.twitter.com/EcQdX6Ukbm
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2024 - 19 April 2024 11:52 AM IST
सुबह 11 बजे तक सबसे कम लक्षद्वीप और सबसे ज्यादा त्रिपुरा में हुई वोटिंग
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह 11 बजे तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 33.28 फीसदी और सबसे कम लक्षद्वीप में मतदान हुआ।
#LokSabhaElections2024 पहले चरण के मतदान के लिए सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत:लक्षद्वीप में सबसे कम रिकॉर्ड - 16.33%त्रिपुरा में सर्वाधिक रिकॉर्ड - 33.28% pic.twitter.com/n9EytCjfVJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2024 - 19 April 2024 11:48 AM IST
सुबह 11 बजे तक मध्यप्रदेश में 31 फीसदी मतदान, जबलुपर में 27.41 प्रतिशत वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 11 बजे तक मध्यप्रदेश में करीब 31 फीसदी मतदान हुआ है। इनमें सीधी सीट पर 24.87 फीसदी, बालाघाट में 36 फीसदी और जबलपुर में 27.41 फीसदी वोटिंग हुई।
Created On :   19 April 2024 7:27 AM IST