किसान आंदोलन: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आखिरकार शिफ्ट किया गया अस्पताल, पंजाब सरकार ने दी जानकारी

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आखिरकार शिफ्ट किया गया अस्पताल, पंजाब सरकार ने दी जानकारी
  • खनौरी और शंभू बॉर्डर पर जारी है किसान आंदोलन
  • डल्लेवाल को शिफ्ट किया गया अस्पताल
  • पंजाब सरकार ने दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आखिरकार अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। इस बात की जानकारी पंजाब सरकार ने दी है। इससे पहले डल्लेवाल का इलाज धरनास्थल के पास बने अस्थाई अस्पताल में जारी था।

किसानों के जारी धरना प्रदर्शन पर केंद्र सरकार का बयान सामने आया है। केंद्र ने कहा है कि उनके प्रतिनिधि 14 फरवरी को किसानों से बातचीत करेंगे। वहीं, मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई को फरवरी के अंत तक टाल दिया गया है।

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनशन कर रहे किसान नेता डेल्लेवाल से मुलाकात की। वहीं, उन्होंने किसान मजदूर मोर्चा से भी मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने 14 फरवरी को एक बैठक करने का फैसला किया।

जानिए पूरा मामला

बता दें कि, पिछले साल फरवरी महीने से ही पंजाब के किसान हरियाणा से लगने वाली खनौरी और शंभु बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं। धरना पर बैठे किसानों की मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी सहित अन्य कई मांगों लेकर है।

वहीं, किसान नेता डल्लेवाल ने 26 नवंबर से आमरण अनशन शुरू किया था। उनके अनशन को 55 दिन से अधिक का समय हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाई पावर्ड कमिटी ने उनसे मुलाकात की। लेकिन सरकार और किसानों के बीच गतिरोध कम नहीं हुआ।

Created On :   22 Jan 2025 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story