MCD Mayor Election: दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर की चुनाव तारीखें हुई घोषित, इस दिन होगा मतदान

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर की चुनाव तारीखें हुई घोषित, इस दिन होगा मतदान
  • दिल्ली एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की तारीख घोषित
  • 14 नवंबर को होगा मतदान
  • माना जा रहा विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान हो चका है। मतदान 14 नवंबर को अरुणा आसफ अली ऑडिटोरियम में निगम की नॉर्मल मीटिंग में दोपहर दो बजे आयोजित होगा। इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है।

एससी कैटेगरी के लिए रिजर्व है ये पद

एमसीडी मेयर पद के लिए चुनाव बीते 6 महीने से लंबित चल रहा था। बीते हफ्ते ही मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव कराने की बात कही थी। इस मुद्दे को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ था। मेयर का तीसरा कार्यकाल अनुसूचित जाति (एससी) के लिए रिर्जव है। मतलब इस पद पर एससी समुदाय के पार्षद का ही चुनाव किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले मेयर चुनाव कराने की कवायद हुई थी लेकिन कुछ अड़चनों के आने जैसे की तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल का आबकारी नीति मामले में जेल जाने की वजह से इसमें बाधा आई। क्योंकि उपराज्यपाल ने चुनाव न होने का कारण यह बताया था कि वह सीएम की सलाह पर ही काम करते हैं। लेकिन अब दिल्ली के सीएम पद अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि आतिशी हैं।

विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा असर!

एमसीडी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अगले साल जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही होगा। ऐसे में यह चुनाव बीजेपी और आप के लिए 2025 के दंगल से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। बता दें कि इससे पहले इसी साल सितंबर महीने में एमसीडी स्टैंडि कमेटी के आखिरी (18वें) सदस्य का चुनाव हुआ था जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की थी। चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुंदर सिंह ने जीत हासिल की थी। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया गया था।

Created On :   4 Nov 2024 8:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story