दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: 'नई दिल्ली सीट पर जब्त होगी केजरीवाल की जमानत', आप के राष्ट्रीय संयोजक पर बरसे प्रवेश वर्मा, बताया सबसे बड़ा झूठा
- केजरीवाल पर हमले को लेकर गरमाई दिल्ली की सियासत
- प्रवेश वर्मा ने लगाया युवाओं पर गाड़ी चढ़वाने का आरोप
- चुनाव में केजरीवाल की जमानत जब्त होने की कही बात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। आम आदमी पार्टी और भाजपा एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रही हैं। इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश शर्मा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा बताया।
केजरीवाल ने चढ़वाई गाड़ी
भाजपा नेता प्रवेश शर्मा ने केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर कहा, "दिल्ली के ‘शहंशाह’ और ‘आप-दा-ए-आजम’ से जब जनता ने सवाल पूछने की कोशिश की तो केजरीवाल ने लोगों को कुचलने के लिए अपने ड्राइवर को इशारा किया। जिन लोगों को कुचलने की कोशिश की गई, उन्होंने खुद बताया है कि एक बार ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया था। बाद में उसने केजरीवाल के इशारे पर गाड़ी से लोगों को जोर से टक्कर मारी। तीनों लोगों के पैर में चोट आई है।"
उन्होंने आगे कहा, "जब केजरीवाल द्वारा गाड़ी चढ़ाई गई तो उनकी पार्टी के लोग एक्टिव हो गए। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल पर हमला हुआ है। हालांकि, जिन तीन लोगों को चोट लगी है, वह वाल्मीकि समाज से आते हैं। उनका अपराध सिर्फ इतना ही था कि उन्होंने केजरीवाल से सवाल पूछ लिया था। मैं उनसे यही पूछना चाहता हूं कि क्या वह अपनी गाड़ी से लोगों को कुचलेंगे? इस घटना के बाद से ही केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग बार-बार झूठ बोल रहे हैं।"
केजरीवाल से बड़ा झूठा कोई नहीं
प्रवेश शर्मा ने कहा, "केजरीवाल से बड़ा कोई झूठा नहीं हो सकता है। अब पूरी दिल्ली और वाल्मीकि समाज के लोग उनके खिलाफ हो गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल की जमानत जब्त हो रही है।" बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की सबसे हॉट सीट नई दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं। वह दिवंगत भाजपा नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं।
प्रवेश वर्मा ने साल 2013 के विधानसभा चुनाव में महरौली सीट से चुनाव लड़ा था और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस के योगानंद शास्त्री को हराया था। इसके बाद भाजपा ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया और उन्होंने पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़कर कांग्रेस के महाबल मिश्रा को हराया। संसद में उन्होंने शहरी विकास पर स्थायी समिति और संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर संयुक्त समिति के सदस्य के रूप में कार्य किया।
Created On :   19 Jan 2025 11:47 PM IST