Delhi Assembly Election 2025: 'इतनी क्रूरता से तीन युवकों पर गाड़ी चढ़वा दी', केजरीवाल पर जमकर बरसीं बांसुरी स्वराज, बताई ओछी राजनीति

इतनी क्रूरता से तीन युवकों पर गाड़ी चढ़वा दी, केजरीवाल पर जमकर बरसीं बांसुरी स्वराज, बताई ओछी राजनीति
  • केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर गरमाई सियासत
  • आप के आरोप पर बांसुरी स्वराज का पलटवार
  • केजरीवाल के ऊपर तीन युवकों पर गाड़ी चढ़ाने का लगया आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा का चुनाव नजदीक आते ही दिल्ली का सियासी पारा हाई होता जा रहा है। सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का आरोप लगाया है। पार्टी का दावा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया।

'ये ओछी राजनीति'

आप के इस आरोप पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने पलटवार करते हुए केजरीवाल पर युवकों पर गाड़ी चढ़वाने का आरोप लगाया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आज अरविंद केजरीवाल ने जो इतनी निर्ममता और क्रूरता से अपनी गाड़ी तीन युवकों पर चढ़वा दी, यह ओछी राजनीति का परिचय है और साफ दिखा रहा है कि वे(अरविंद केजरीवाल) अपनी आगामी हार से भयभीत हैं। आप तो जनप्रतिनिधि हैं। जनता आपसे सवाल करेगी, यह तो स्वभाविक सी बात है। ये युवक तो आपसे केवल पिछले 1 दशक का ही रिपोर्ट कार्ड मांग रहे थे। इनका आपसे सवाल पूछना लाज़मी है लेकिन आपका इस तरह भाग जाना और अपनी गाड़ी इन पर चढ़ा देना, यह तो आपराधिक है।"

वहीं केजरीवाल की कार पर आप द्वारा कथित हमले के आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, "बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल जानते हैं कि वह नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं। अब वह अपनी कार से नई दिल्ली के युवाओं को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं, जो उनसे पिछले 10 सालों के काम का हिसाब मांग रहे हैं।"

'हार के डर से बौखलाई बीजेपी'

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा, 'हार के डर से बौखलाई BJP, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।'

Created On :   19 Jan 2025 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story