कांग्रेस का हमला: अमित शाह का मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, TDP-JDS से समर्थन लेने पर कसा तंज

अमित शाह का मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, TDP-JDS से समर्थन लेने पर कसा तंज
  • मुस्लिम आरक्षण को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कांग्रेस पर हमला
  • गृह मंत्री के बयान पर कांग्रेस नेता अजय कुमार ने किया पलटवार
  • केंद्रीय गृह मंत्री पर टीडीपी-टीडीएस से समर्थन लेने पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के महेंद्रगढ़ में मंगलवार को आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोला है। शाह ने आरक्षण मुद्दे को लेकर कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया है। इसके अलावा गृह मंत्री ने कर्नाटक में भी मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस को घेरा था। इस बीच अब कांग्रेस ने शाह के हमले पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता और पूर्व आईपीएस अजय कुमार ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह सिरियल लायर (झूठे) हैं। अगर ये टीडीपी और जेडीएस को ये बातें बोल दें तो इनकी सरकार ही गिर जाएगी।"

भाजपा के समर्थन लेने पर कसा तंज

अजय कुमार ने आगे कहा, "अमित शाह पहले चंद्रबाबू नायडू और जेडीएस से समर्थन लेना बंद करिए फिर इस तरह की बात कीजिए। अगर अमित शाह ऐसे बोलेंगे तो पीएम मोदी खुद अमित शाह को ही पार्टी से निकाल देंगे।"

उन्होंने कहा, "त्रिपुरा में कांग्रेस के नेताओं पर हमले हो रहे है। यहां आतंकवादी गतिविधि शुरू कर दी गई है। यह पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है और यही लोग हमला करवाते है। बीजेपी के लोग हमला कर रहे है. मणिपुर मे दो समुदाय को लड़वा दिया। सरकार बनाने के लिए अब यही त्रिपुरा में कर रहे है। इन चीजों से देश असुरक्षित हो रहा है।"

अजय कुमार ने भाजपा पर लगाया आरोप

अजय कुमार ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "त्रिपुरा में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा जा रहा है। हमारे दफ्तर तोड़े जा रहे है। ये सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि पंचायत चुनाव आ रहे है। यहां सोमालिया से भी बदतर हालात हो गए हैं। बीजपी ने ये ठान लिया है कि जो भी उनके खिलाफ चुनाव लड़ेगा उसे वे मार देंगे।"

पूर्व आईपीएस ने कहा, "नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए 38 दिन हो चुके हैं, इस दौरान 9 बड़े आतंकी हमले हुए हैं। एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई आतंकी मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए। पिछले 38 दिनों में 12 जवान शहीद हो चुके हैं। लगातार हो रही ये घटनाएं जम्मू-कश्मीर के बिगड़ते हालात बयां कर रही हैं। ये हमले बता रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर के लोग डर और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं।"

Created On :   16 July 2024 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story