लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश में बसपा ने उतारे सात लोकसभा प्रत्याशी,5 सामान्य और 2 आदिवासी नेताओं के नाम

मध्यप्रदेश में बसपा ने उतारे सात लोकसभा प्रत्याशी,5 सामान्य और 2 आदिवासी नेताओं के नाम
  • सतना से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी बसपा प्रत्याशी
  • खजुराहो से कमलेश पटेल,छिंदवाड़ा से उमाकांत बंदेवार उम्मीदवार
  • मण्डला से उइके,सीधी से साकेत,बैतूल से भलावी का नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी ने सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। बीएसपी चीफ मायावती के आदेश पर मध्यप्रदेश बसपा अध्यक्ष इंजी रमाकांत पिप्पल ने जारी किया है।

खजुराहो लोकसभा सीट से कमलेश पटेल, सतना से पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी, सीझी से पूजन राम साकेत, मण्डला से इन्दर सिंह उईके, छिन्दवाड़ा से उमाकान्त बन्देवार, कन्हैया लाल मालवीय को मंदसौर और बैतूल से अशोक भलावी को प्रत्याशी घोषित किया है। मण्डला और बैतूल अनुसूचित जनजाति आरक्षित लोकसभा सीट है। सात प्रत्याशियों की सूची में पांच उम्मीदवार सामान्य वर्ग से है, जबकि दो आदिवासी वर्ग से है।

आपको बता दें बीजेपी ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।जबकि कांग्रेस ने दस लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रत्याशियों की घोषणा करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी अभी पिछड़ी हुई है। आपको बता दें बीएसपी ने विधानसभा चुनावों में भी सात प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी।

Created On :   21 March 2024 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story