उत्तर प्रदेश सियासत: 'बीजेपी नेता आपस में लड़ रहे हैं, सरकार कमजोर...' अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
- उत्तर प्रदेश में सरकार कमजोर हो रही है- अखिलेश यादव
- भाजपा सरकार अस्थिर है- अखिलेश यादव
- अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बीजेपी के शीर्ष नेताओं के बयान में विरोधाभास नजर आ रहा है। राज्य में बीजेपी के कई नेता अपनी सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिए हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार कमजोर हो रही है। साथ ही, प्रदेश में योगी सरकार के नेता आपस में ही लड़ रहे हैं। जिससे जनता परेशान हो रही है।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार आपस में ही लड़ रही है। भाजपा सरकार अस्थिर है और सत्ता की लड़ाई में जनता परेशान है। भाजपा सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न कर रही है।" उत्तर प्रदेश में हाल ही में शिक्षकों के लिए डिजिटल अटेंडेंस लागू किया गया। जिसके चलते शिक्षकों को स्कूल पहुंचकर डिजिटल अटेंडेंस लगना होता है।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि राजधानी लखनऊ में मकानों को गिराने का फैसला टाल दिया गया है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार कमजोर हो गई है। दरअसल, मंगलवार को लखनऊ में योगी सरकार ने बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगाई थी।
यूपी में बदलाव की मांग हुई तेज
गौरतलब है कि मंगलवार रात को यूपी चुनावी नतीजों पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से यूपी के बड़े नेताओं ने मुलाकात की। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का नाम भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राज्य में अपनी भूमिका को लेकर संतुष्ट नहीं हैं। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी कई मंत्रियों को लेकर सवाल उठाए हैं।
फिलहाल बीजेपी इस मामले को ठंडा करने करने में लगी हुई है। साथ ही, पार्टी की कोशिश है कि शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद ना बढ़ें। ऐसे में बीजेपी की ओर से यूपी में शीर्ष नेतृत्व में किसी भी तरह के बड़े बदलाव करने की कोशिश में नहीं है। लेकिन, राज्य के कई बड़े नेता बदलाव की मांग करने में लगे हुए हैं।
जानें पूरा मामला
बता दें कि, यूपी में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पार्टी की आंतरिक कलह खुलकर सामने आ गई है। पार्टी के छोटे नेता भी शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। यूपी में बीजेपी को इस बार सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ा है। पार्टी इस झटके से उबरने की कोशिश कर रही है। लेकिन इस बीच बीते रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद राज्य की सियासत में हलचल मच गई। बीजेपी कार्य समिति की एकदिवसीय बैठक में केशव प्रसाद ने साफ कहा कि संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है, संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है। केशव के बयान पर केंद्रीय नेतृत्व ने भी यूपी के मसलों पर ध्यान देने का भरोसा दिया है।
Created On :   17 July 2024 5:25 PM IST