नीतीशे कुमार पर भरोसा: सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव, नए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान

सीएम नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव, नए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान
  • बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान
  • नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा बिहार चुनाव- दिलीप जायसवाल
  • गुरुवार देर रात बीजेपी ने दिलीप जायसवाल को सौंपी बड़ी कमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसे लेकर बीजेपी लगातार रणनीति तैयार कर रही है। हालांकि, अभी पार्टी की ओर से केवल संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। बीते दिन गुरुवार को बीजेपी ने बिहार अध्यक्ष पद के लिए दिलीप जायसवाल को चुना। पार्टी की ओर से किए गए बदलाव को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बीच दिलीप जायसवाल ने साफ कर दिया है कि बिहार में होने वाले 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि सीएम नीतीश के बीजेपी नेताओं से अच्छे संबंध हैं। उनका बस होता तो वे बिहार में सभी पार्टियों को खत्म कर दें और सिर्फ एक पार्टी से ही बिहार में चलाएं।

नई कमान पर दिलीप जायसवाल बयान

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल को गुरुवार देर रात को बिहार में पार्टी की कमान सौंपी। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जयसवाल ने बताया कि उन्हें अध्यक्ष बनाए जाने की कोई खबर नहीं थी। गुरुवार की रात अचानक 11 बजे उन्हें इस बारे में सूचना मिली।

बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल ने बिहार के आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उनका एक ही मकसद है, राज्य में पार्टी और एनडीए को मजबूत बनाए रखना है। उन्होंने ये भी कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 174 विधानसभा क्षेत्रों में काफी वोट हासिल किया है। जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम के नेतृत्व में जब भी चुनाव लड़ा है, एनडीए आगे ही बढ़ा है। बिहार में उनके सामने कोई चुनौती नहीं है।

विपक्ष पर किया पलटवार

जायसवाल ने कहा कि सम्राट चौधरी सदन में विधायक दल के नेता है। वे उपमुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। इसके बाद उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि दूसरों के घर में झांकने के बजाय उन्हें खुद के अंदर देखना चाहिए।

Created On :   26 July 2024 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story