चिंता का विषय: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसात्मक हमलों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसात्मक हमलों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
  • बांग्लादेश में सियासी उथल पुथल के बाद हिंदुओं पर हिंसात्मक हमले
  • संसद में विपक्ष देश व जनहित के मुद्दे न उठाकर राजनीतिक स्वार्थ के मुद्दे उठा रहे
  • दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर सदन में चुप बैठे दलित सांसदों पर बरसी मायावती

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसात्मक हमलों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक तीर से दो निशाने साधे है। यूपी की पूर्व सीएम मयावती ने सत्ता और विपक्ष दोनों पर हमला किया है। आपको बता दें बांग्लादेश में सियासी उथल पुथल के बाद वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हिंसात्मक हमले हो रहे है।

बसपा प्रमुख ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर कहा संसद में विपक्ष देश व जनहित के मुद्दे न उठाकर अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए खासकर सपा व कांग्रेस पार्टी संभल में हुई हिंसा के बहाने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने की कोशिश में लगी हुई है। उन्हें अन्य मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं, ये पार्टियां संभल में मुस्लिम समुदायों को आपस में लड़वा रही हैं। मुस्लिम समुदाय को भी सतर्क रहना होगा, इससे भी ज्यादा दुख की बात है कि जिनके वजह से दलित वर्ग के सांसद संसद में पहुंचे हैं वो भी अपने पार्टियों के आकाओं को खुश करने के लिए दलित उत्पीड़न के मुद्दों पर चुप बैठे हैं।

मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने कहा पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिन्दू बड़ी संख्या में अपराधों का शिकार हो रहे हैं। उनमें से ज्यादातर दलित हैं कमजोर तबके के लोग हैं। कांग्रेस पार्टी चुप है और अब केवल मुस्लिम वोट के लिए संभल संभल चिल्ला रही है। इस मामले में कांग्रेस, सपा और उसके समर्थक एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार जो भाजपा के नेतृत्व में चल रही है उसे अपनी जिम्मेदारी को आगे बढ़ चढ़ कर निभाए। ताकि दलित वर्ग के लोग जो शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्हें और ज्यादा शिकार ना होना पड़े या फिर कांग्रेस की जिस गलती का उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है उन्हें वहां की सरकार से बात-चीत कर भारत वापस लाया जाए।

Created On :   7 Dec 2024 12:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story