हिंदुओं हिंसा पर प्रतिक्रिया: बांग्लादेश की मौजूदा यूनुस सरकार को पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अधिकारी ने गैरकानूनी बताया
- बंगाल की हिंदू आबादी घबराए हुई है
- पीएम की तरह ढाका एयरपोर्ट पर उतरेंगी हसीना
- बांग्लादेश बनाने में 17 हजार सैनिकों की कुर्बानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसाओं पर बीजेपी नेता शुभेंद अधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुे बड़ा विवादित बयान दिया है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता अधिकारी ने मौजूदा यूनुस सरकार को गैरकानूनी सरकार बताते हुए कहा कि आज भी शेख हसीना लीगल तौर पर बांग्लादेश की पीएम है। बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार गैरकानूनी और असंवैधानिक है। बांग्लादेश में हिंसाओं के चलते बंगाली हिंदू घबराए हुए हैं। बीजेपी नेता का कहना है कि बांग्लादेश को हमने बनाया है। 17 हजार सैनिकों ने अपने प्रणों का बलिदान देकर मुजीबुर्रहमान की रक्षा की।
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश की मौजूदा यूनुस सरकार को कट्टरपंथियों और आतंकियों की सरकार तक करार दिया। उन्होंने आगे कहा कि अगर हसीना सरकार को गलत तरीके से हटा दिया है। उन्हें हटाना होता तो उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव के जरिए हटाना चाहिए था। अधिकारी ने कहा कि यूएस और भारत समेत मानवतावादी देश सामने आकर गैरकानूनी युनूस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
अधिकारी ने कहा आज भी कानूनी रूप से शेख हसीना बांग्लादेश की पीएम है। वह प्रधानमंत्री के तौर पर ही ढाका एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उन्हें सम्मान के साथ सलामी दी जाएगी। अधिकारियों ने बांग्लादेश के कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं पर हिंसा ना करें।
Created On :   10 Dec 2024 6:26 PM IST