केशव मौर्य को मिला एक और ऑफर: मानसून ऑफर के बाद अब अखिलेश यादव ने दिया 'विंटर ऑफ' ऑफर, यूपी में मचे सियासी हलचल पर ली चुटकी

मानसून ऑफर के बाद अब अखिलेश यादव ने दिया विंटर ऑफ ऑफर, यूपी में मचे सियासी हलचल पर ली चुटकी
  • अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को दिया 'विंटर ऑफ' ऑफर
  • दोनों नेता सोशल मीडिया पर ऑफर को लेकर आ चुके आमने-सामने
  • लगातार अखिलेश यादव डिप्टी सीएम को दे रहे हैं ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उतर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार में चल रहे आंतरिक कलह पर राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मार्य को एक बार फिर ऑफर दिया है। हाल ही में अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था- 'मानसून ऑफर 100 लाओ, सरकार बनाओ।' इस बीच आज एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर तंज कसा है। अखिलेश यादव ने संसद परिसर के बाहर पत्रकारों के मानसून सत्र के सवालो का जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- 'बारिश तो हो ही रही है। ये जो ऑफर है वो समय के हिसाब से चलेगा। ये ऑफर पूरे मॉनसून चलेगा। इसके बाद विंटर ऑफ भी आएगा।'

पहले भी केशव प्रसाद मौर्य ने दिया था जवाब

इससे पहले जब अखिलेश ने मॉनसून ऑफर दिया था तब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मार्य ने उसका जवाब एक्स पर एक पोस्ट करते दिया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा- "मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगी। एक डूबता जहाज और दल जो समाप्त होने वाला है जिसका न कोई वर्तमान और भविष्य तो खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता. 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनाएंगे।"

जब से लोकसभा चुनाव में यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के इंडिया अलायंस ने बीजेपी को राज्य में पिछाड़ा है। तब से ही बीजेपी में आतंरिक कलह की खबरें आने लगी है। इन खबरों ने तब सुर्खियां बटोरी, जब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की एक बैठक में यह कह दिया कि संगठन, सरकार से बड़ा है। जिसके बाद केशव मौर्य दिल्ली गए और वहां उन्होंने बीजेपी हाईकमान से भी मुलाकात की थी।

इसके बाद से सपा के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। साथ ही, विपक्षी दलों ने यह भी दावा किया कि जल्द बीजेपी संगठन और यूपी सरकार में बड़ा बदलाव होगा।

Created On :   22 July 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story