स्वास्थ्य/चिकित्सा: ठंडे पैर और पैरों में भारीपन हो सकता है वेरिकोज वेन्स का संकेत अध्ययन

ठंडे पैर और पैरों में भारीपन हो सकता है वेरिकोज वेन्स का संकेत  अध्ययन
एक अध्ययन के अनुसार, अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं और उनमें भारीपन महसूस होता है तो इसका कारण नसों का फूलना हो सकता है, जिसमें मेडिकल भाषा में वेरीकोज वेन्स कहते हैं। वेरिकोज वेन्स यानी पैरों में उभरी हुई और सूजी हुई नसें।

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। एक अध्ययन के अनुसार, अगर आपके पैर बहुत ठंडे रहते हैं और उनमें भारीपन महसूस होता है तो इसका कारण नसों का फूलना हो सकता है, जिसमें मेडिकल भाषा में वेरीकोज वेन्स कहते हैं। वेरिकोज वेन्स यानी पैरों में उभरी हुई और सूजी हुई नसें।

वेरिकोज वेन्स तब होती हैं जब पैरों की नसें ठीक से काम नहीं कर पाती हैं। ये समस्या सुपरफिशियल, डीप और परफोरेटर वेन्स में भी हो सकती है। यह समस्या 2 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक वयस्कों में देखी गई है, और महिलाओं में इसकी संभावना ज्यादा होती है।

इसके लक्षणों में पैरों में भारीपन, दर्द, जलन या धड़कन जैसा महसूस होना, खुजली, बेचैनी, सूजन, पैरों में ऐंठन, गंभीर मामलों में घाव या अल्सर भी हो सकते हैं। ताइवान की चुंग शान मेडिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया कि ज्यादा ठंड लगना भी इसका एक अहम लक्षण हो सकता है, लेकिन इसे आमतौर पर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

ओपन हार्ट जर्नल में पब्लिश अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड अधिक लगती है, उनमें नॉर्मल लोगों के मुकाबले वेरिकोज वेन्स होने की संभावना 49% से 89% तक ज्यादा होती है। यह भी पाया गया कि जिन लोगों को पैरों में ठंड और भारीपन दोनों महसूस होते हैं, उनमें वैरिकोज वेन्स की संभावना और भी अधिक होती है।

जिन लोगों का काम लंबे समय तक खड़े रहने वाला होता है, उन्हें वेरिकोज वेन्स होने का खतरा 45% ज्यादा होता है।

यूनिवर्सिटी की टीम से युंग-पो लियाव ने अपने लेख में कहा, "हमारी स्टडी में पैरों के निचले हिस्से में ठंड के प्रति मध्यम से गंभीर स्तर की ज्यादा संवेदनशीलता देखी गई है, जिसे अब तक वेरिकोज वेन्स से जुड़े एक निजी अनुभव के तौर पर कम आंका गया है।"

30 से 70 वर्ष के 8,782 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया। इनमें से 676 लोगों को मध्यम या गंभीर वेरिकोज वेन्स थी। उनसे पूछा गया था कि उन्हें पैरों में ठंड कितनी लगती है और उनके पैरों में कितना भारीपन महसूस होता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 April 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story