पर्यावरण: उत्तराखंड कुछ जिलों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड कुछ जिलों में बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

देहरादून, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी बदला हुआ है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जताई है। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार और अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 22 अप्रैल से मौसम के शुष्क होने की उम्मीद है, जिसके बाद गर्मी में बढ़ोतरी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना अधिक है। मैदानी इलाकों में मौसम ज्यादातर साफ रहेगा, लेकिन हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

येलो अलर्ट के तहत, मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की आशंका जताई है। लोगों को नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि 22 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होगा और मौसम शुष्क हो जाएगा। इसके बाद तापमान में वृद्धि होगी, जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी का असर बढ़ सकता है। शुष्क मौसम के कारण जंगलों में आग लगने की घटनाओं की आशंका भी बढ़ सकती है। वन विभाग को इस संबंध में सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को मौसम की ताजा जानकारी लेने और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन टीमें भी अलर्ट पर हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

मौसम विभाग अगले 24 घंटों के दौरान स्थिति पर नजर रखेगा और नियमित अपडेट जारी करेगा। लोगों से मौसम की जानकारी लेते रहने और सुरक्षित रहने की अपील की गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 April 2025 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story