बॉलीवुड: 'एनिमल' में जोया के किरदार से जुड़ने पर तृप्ति डिमरी ने फैंस का जताया आभार

एनिमल में जोया के किरदार से जुड़ने पर तृप्ति डिमरी ने फैंस का जताया आभार
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में जोया के किरदार से नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फैंस के प्रति अपना आभार जताया।

मुंबई, 28 मार्च (आईएएनएस)। रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' में जोया के किरदार से नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फैंस के प्रति अपना आभार जताया।

एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात करते हुए इस बात पर खुशी जाहिर की कि दर्शक जोया से जुड़ सकें।

तृप्ति ने कहा कि उनका जोया का किरदार आंतरिक लड़ाइयों से लड़ने में सक्षम था।

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यही बात दूसरे किरदारों की तुलना में जोया की भूमिका को अलग बनाती है। उसकी मासूमियत, बहादुरी, मुश्किल परिस्थितियों में शांत रहने की उसकी क्षमता ही लोगों को पसंद आई।"

संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' के बाद तृप्ति को कई बड़े प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं।

एक्ट्रेस के पास 'बैड न्यूज', 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'भूल भुलैया 3' समेत कई फिल्में हैं।

'एनिमल' से पहले भी तृप्ति कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें साजिद अली की 'लैला मजनू', 'कला' जैसी फिल्म शामिल है। 'लैला मजनू' में एक्ट्रेस का लैला का किरदार बहुत पसंद किया गया, वहीं 'कला' में कला मंजुश्री के रोल से दर्शकों के दिलों पर राज किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 March 2024 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story