Live Updates: देश और दुनिया की आज की बड़ी खबरें

देश और दुनिया की आज की बड़ी खबरें
  • आज की ताजा खबरें
  • देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश और दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 6 Dec 2024 6:56 PM IST

    महाराष्ट्र की नई सरकार अपने वादों को पूरा करेगी- नाना पटोले

    महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनने की बधाई दी और उम्मीद जताई की फडणवीस जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे।


  • 6 Dec 2024 6:12 PM IST

    भारतीय नौसेना को मिलेगा अत्याधुनिक युद्धपोत 'तुशील'

    भारतीय नौसेना को एक और अत्याधुनिक युद्धपोत मिलने जा रहा है। यह युद्धपोत 9 दिसंबर को रूस के कलिनिनग्राद में भारत को डिलीवर किया जाएगा। इस मल्टी रोल स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट को आईएनएस 'तुशील' नाम दिया गया है। रूस में भारतीय युद्धपोत की डिलीवरी के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस अवसर पर कई उच्च रैंक वाले रूसी और भारतीय रक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

  • 6 Dec 2024 6:11 PM IST

    बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन

    भारतीय रिजर्व बैंक ने कोलैटरल फ्री कृषि लोन की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। इसके जरिए सरकार की कोशिश छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाना है। इसके अलावा केंद्रीय बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए स्मॉल फाइनेंस बैंक को यूपीआई के माध्यम से पूर्व-स्वीकृत क्रेडिट लाइनें देने की अनुमति दी गई है। आरबीआई की ओर से इन दोनों निर्णय का ऐलान शुक्रवार की एमपीसी के बाद किया गया।


  • 6 Dec 2024 5:33 PM IST

    अमित शाह शनिवार से जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से जोधपुर के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे। इस दौरान वह सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह रविवार को जोधपुर के सर्किट हाउस के बाहर वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह शनिवार रात 9.30 बजे जोधपुर पहुंचेंगे और रात को बीएसएफ गेस्ट हाउस में रुकेंगे। इसके बाद रविवार को एसटीसी बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर में स्थापना दिवस परेड में हिस्सा लेंगे।

  • 6 Dec 2024 4:50 PM IST

    एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने

    भारत के जसप्रीत बुमराह ने अपना 31वां जन्मदिन शानदार अंदाज में मनाया, वह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। यह उपलब्धि शुक्रवार को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन हासिल की गई, जब बुमराह ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को आउट किया।


  • 6 Dec 2024 3:41 PM IST

    नई दिल्ली ट्रिपल मर्डल मामले में तीनों शवों का अंतिम संस्कार

    दक्षिणी दिल्ली के देवली गांव में बीते 4 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डल मामले में शुक्रवार को तीनों शवों का गांव खेड़ी तलवाना में अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी दोनों को एक ही चिता पर लिटाया गया जबकि बेटी की चिता अलग बनाई गई। तीनों शवों को मुखाग्नि मृतक राजेश के 15 वर्षीय भतीजे वंश ने मुखाग्नि दी। तीनों के शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।


  • 6 Dec 2024 3:28 PM IST

    फुटबॉल- ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

    चेन्नइयन एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी शनिवार को शाम 5:00 बजे चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में भिड़ेंगी, तो दोनों टीमों का लक्ष्य जीत से अपने अभियान को मजबूती देना होगा। ईस्ट बंगाल एफसी आठ मैचों में एक जीत, एक ड्रा और छह हार से चार अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बैठी है। हालांकि ईस्ट बंगाल ने अपने पिछले मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1-0 हराकर इस सीजन में जीत का स्वाद चखा था। वहीं, चेन्नइयन एफसी 10 मैचों में तीन जीत, तीन ड्रा और चार हार से 12 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है। वो लगातार दो हार का सिलसिला खत्म करके जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

  • 6 Dec 2024 2:17 PM IST

    अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर बड़ा आरोप

    अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक महीने में आम आदमी पार्टी के 11 हजार से ज्यादा वोटरों के वोट काटने की एप्लीकेशन बीजेपी के द्वारा इलेक्शन कमीशन को दी गई है। इस पर इलेक्शन कमीशन में चुपचाप काम भी हो रहा है। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि भाजपा के लेटर हेड पर ही इलेक्शन कमीशन को चिट्ठियां भेजी जा रही हैं कि शाहदरा इलाके के 11018 लोग या तो शिफ्ट हो गए हैं या मर गए हैं।


  • 6 Dec 2024 2:13 PM IST

    महाकुंभ 2025- पुष्प वर्षा की परंपरा को जारी रखेगी योगी सरकार

    उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महाकुंभ 2025 को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। श्रद्धालुओं के लिए यह महाकुंभ एक शानदार अनुभव हो, इसके लिए स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा सभी चीजों का खास ध्यान रखा जा रहा है। महाकुंभ की भव्यता और दिव्यता को आयाम देने के लिए श्रद्धालुओं पर हर बार की तरह इस बार भी आकाश से पुष्प वर्षा किए जाने की योजना पर भी काम हो रहा है।


  • 6 Dec 2024 1:58 PM IST

    बेंच के नीचे मिली नोटों की गड्डी पर अभिषेक मनु सिंघवी की प्रतिक्रिया

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने संसद के उच्च सदन राज्यसभा में अपनी बेंच के नीचे मिले नोटों की गड्डी को लेकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ 5 मिनट पहले इसके बारे में सुनकर काफी हैरान हूं। मुझे इसके बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।”


Created On :   6 Dec 2024 1:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story