राजनीति: केजरीवाल की जमानत पर सोमनाथ भारती गदगद, बोले विधानसभा चुनावों से पहले हमें जो चाहिए था वह मिल गया
नई दिल्ली, 13 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत से 'आप' नेता कार्यकर्ता खुश हैं। उच्चतम न्यायालय के इस फैसले पर खुशी जताते हुए आम आदमी पार्टी नेता सोमनाथ भारती ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, “जो उम्मीद सभी लोगों को थी, आज वह हो गई। अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई मामले में जमानत दे दी। उन्हें ईडी मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी। आज देश में लोकतंत्र फिर से जीवित हो गया है। अरविंद केजरीवाल की स्कूल, बिजली, पानी, हवा की राजनीति को आज बल मिला है। पूरा भारतवर्ष इसका जश्न मना रहा है। अरविंद केजरीवाल ने देश की राजनीति को ऐसी चीजें दिखाईं जो इससे पहले कभी नहीं हुईं थीं। आज का दिन लोकतंत्र के लिए, देश के लिए बहुत ही शुभ है।”
उच्चतम न्यायालय के इस फैसले से देश के चुनावों में आम आदमी पार्टी को फायदा पहुंचने की बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, “आज देश में हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित हर तरफ चुनाव का माहौल है। चुनावों को देखते हुए हमें जो चाहिए था, वह हमें मिल गया है। अब अरविंद केजरीवाल हर जगह जा कर अपनी बातों को, दिल्ली मॉडल को हर जगह रख पाएंगे। दिल्लीवासियों को जो रिलीफ चाहिए था, वह आज मिल गया है।”
इसके अलावा आप नेता आदिल खान ने भी आईएएनएस से बात करते हुए केजरीवाल की जमानत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “यह बहुत खुशी का समय है। साथ ही यह बहुत भावुक समय भी है। आज सच्चाई और ईमानदारी की जीत हुई है व तानाशाही की हार हुई है। आज उस हर एक व्यक्ति जो सच्चाई और ईमानदारी के साथ खड़ा है, उसकी जीत हुई है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Sept 2024 7:31 AM GMT