बॉलीवुड: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की आज होगी सगाई, पिता नागार्जुन करेंगे शादी की अनाउंसमेंट
मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह पिछले काफी समय से डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चाओं में थे। खबर थी कि वह पिछले तीन साल से एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं। द ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट की मानें तो, यह कपल आज हैदराबाद में सगाई करने वाला है।
एक सूत्र ने पोर्टल को खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चैतन्य के पिता और स्टार नागार्जुन उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट करेंगे। वहीं सगाई की तस्वीरें शुक्रवार के बाद इंटरनेट पर सामने आएंगी।
सूत्र के अनुसार, यह कपल बहुत जल्द शादी करने जा रहा है। आज दोनों सगाई करेंगे।
2022 में नागा और शोभिता लंदन के एक रेस्तरां में लंच डेट पर साथ देखे गए थे। यहां से डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर फैलनी शुरू हो गई। इस साल की शुरुआत में, नागा चैतन्य और शोभिता को यूरोप में छुट्टियां मनाते देखा गया था।
बता दें कि नागा चैतन्य से पहले शोभिता का नाम फैशन डिजाइनर-फैशन ब्रांड ह्यूमन के को-फाउंडर प्रणव मिश्रा से जुड़ा था।
वहीं, नागा चैतन्य ने पहले साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'ये माया चेसावे', 'माजिली', ऑटोनगर सूर्या', 'ओह! बेबी' और 'मनम' शामिल हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे, ये दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गयी। इसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली, शादी के महज चार साल बाद 2021 में यह कपल अलग हो गया।
शोभिता की बात करें तो उनका जन्म 31 मई, 1993 को आंध्र प्रदेश के तेनाली में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थीं, और इसके बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वह क्लासिकल डांसर हैं। उन्होंने भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी भी सीखा है। 2013 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया अर्थ का टाइटल अपने नाम किया था। इसी साल वो मिस इंडिया पेजेंट में दूसरे स्थान पर रही।
नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म 'घोस्ट सीरीज' में गर्भवती महिला नेहा के किरदार से अपनी एक्टिंग का लोहा मनावाया। 2019 में आया जोया अख्तर के शो 'मेड इन हेवन' ने उनके करियर को आगे बढ़ाया और एक अलग पहचान दिलाई।
वह 'द नाइट मैनेजर', 'पोन्नियन सेल्वन' और 'पोन्नियन सेल्वन 2', 'मेड इन हेवन' सीजन 1 और 2 के लिए मशहूर हैं। उन्हें पिछली बार देव पटेल की निर्देशित पहली फिल्म 'मंकी मैन' में देखा गया था। हिंदी के अलावा, उन्होंने 'गुडाचारी', 'मेजर', 'मूथन' और 'कुरुप' जैसी तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।
वहीं नागा चैतन्य ने अपने करियर में कई बंपर हिट फिल्में दी। फिल्म 'जोश' से इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने 'साहसम स्वसागा सागीपो', 'प्रेमम', 'जोश', 'माजिली', 'सहसम स्वसगा सगीपो', 'लव स्टोरी', 'सूर्या' जैसी कई फिल्मों में काम किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 11:40 AM IST