व्यापार: दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाले उद्यमियों को सपोर्ट करेंगे जीत अदाणी, शॉर्क टैंक पर आएगा स्पेशल शो

दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाले उद्यमियों को सपोर्ट करेंगे जीत अदाणी, शॉर्क टैंक पर आएगा स्पेशल शो
देश के लोकप्रिय बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया' पर एक स्पेशल एपिसोड आएगा, जिसमें जीत अदाणी दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाले स्टार्टअप या दिव्यांग लोगों द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप को सपोर्ट करेंगे।

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। देश के लोकप्रिय बिजनेस शो 'शार्क टैंक इंडिया' पर एक स्पेशल एपिसोड आएगा, जिसमें जीत अदाणी दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल प्रोडक्ट्स बनाने वाले स्टार्टअप या दिव्यांग लोगों द्वारा शुरू किए गए स्टार्टअप को सपोर्ट करेंगे।

'शार्क टैंक इंडिया' की ओर से जारी किए गए वीडियो में जीत अदाणी ने शार्क अनुपम मित्तल से बातचीत करते हुए कहा कि हर कारोबार का उद्देश्य अंत में समाज के लोगों को फायदा पहुंचाना होता है। उद्यमिता में हम समस्या को पहचानते हैं और अगर हम उसका समाधान कर पाते हैं, तो हम सफल होते हैं।

जीत अदाणी ने आगे कहा कि इसी तरह हम उद्यमिता के जरिए दिव्यांग लोगों के जीवन में भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं। हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता है, जो दिव्यांग लोगों द्वारा फेस की जाने वाली समस्याओं का समाधान दे सकें।

उन्होंने आगे कहा कि वह ऐसे उद्यमियों के साथ साझेदारी करने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए काफी उत्सुक हैं, जिससे कि वह बदलाव ला सकें।

इसके लिए स्पेशल एपिसोड रखा गया है। इसका नाम 'गेटवे टू शार्क टैंक- दिव्यांग स्पेशल' होगा। इस एपिसोड में भाग लेने के लिए 15 फरवरी तक एंट्री खुली हुई है। इसके बाद स्टार्टअप का चयन किया जाएगा।

अरबपति परोपकारी गौतम अदाणी के छोटे बेटे जीत अदाणी, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं, जो आज भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में आठ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हैं। एयरपोर्ट व्यवसाय के अलावा, वह अदाणी समूह के रक्षा, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर व्यवसायों को देखते हैं। वह समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के भी इनचार्ज हैं।

भारत में 25 करोड़ से ज्यादा दिव्यांग लोग हैं। शार्क टैंक स्पेशल एपिसोड में दिव्यांग लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए काम करने वाले जीत अदाणी और उद्यमियों को शामिल किया जाएगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2025 8:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story