राष्ट्रीय: ईडी ने सेंथिल बालाजी के मामले में जल्द सुनवाई की मांग की
चेन्नई, 14 फरवरी (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मद्रास हाईकोर्ट से तमिलनाडु द्रमुक नेता और पूर्व मंत्री वी. सेंथिल बालाजी के खिलाफ नौकरी के बदले नकदी घोटाला मामले में जल्द सुनवाई पर विचार करने का अनुरोध किया है।
ईडी ने न्यायमूर्ति आनंद वेंकटेश के समक्ष अपने हलफनामे में कहा कि पूर्व मंत्री जानबूझकर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई नहीं शुरू होने देना चाहते थे।
ईडी ने अदालत से मुकदमा पूरा होने से पहले जमानत देने की याचिका स्वीकार करने के बजाय तत्काल सुनवाई का आदेश देने का आग्रह किया है।
ईडी ने अदालत में कहा कि उसने बार-बार सुनवाई शुरू करने के लिए कहा था लेकिन आरोपी जानबूझकर चेन्नई में प्रधान सत्र न्यायालय के समक्ष प्रक्रिया में देरी कर रहा है।
जांच अधिकारी कार्तिक दुसारी ने अदालत को यह भी बताया कि सेंथिल बालाजी लंबे समय तक कारावास की शिकायत नहीं कर पाएंगे, जबकि देरी उनके स्वयं के कार्यों के कारण हुई है।
ईडी का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक एन. रमेश ने बताया कि जमानत याचिकाकर्ता को 14 जून 2023 को गिरफ्तार किया गया था और तब से वह न्यायिक हिरासत में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Feb 2024 7:39 PM IST