आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: चुनाव आयोग की चेतावनी के बावजूद, बंगाल में 30 हजार से अधिक एनबीडब्ल्यू पर कार्रवाई नहीं सूत्र

चुनाव आयोग की चेतावनी के बावजूद, बंगाल में 30 हजार से अधिक एनबीडब्ल्यू पर कार्रवाई नहीं  सूत्र
भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की कड़ी चेतावनी के बावजूद पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के लिए जारी 30 हजार से अधिक गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता, 16 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) की कड़ी चेतावनी के बावजूद पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के लिए जारी 30 हजार से अधिक गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि अकेले कोलकाता में तीन हजार से अधिक गैर जमानती वारंट पर कार्रवाई लंबित है।

राज्य सरकार को इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की ओर से एक और झटका लगने की आशंका है, क्योंकि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति काफी समय से चुनाव आयोग की नजर में है।

राज्य सरकार ने कहा कि चुनाव आयोग की इच्छानुसार सीमित अवधि में लंबित एनबीडब्ल्यू की संख्या को शून्य पर लाना आसान नहीं है। सरकार ने कहा कि कई आरोपी या तो भूमिगत हो गए हैं या राज्य छोड़ चुके हैं।

गौरतलब है कि इस माह की शुरुआत में ही चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल गए मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार ने राज्य के पुलिस प्रशासन को एनबीडब्ल्यू के मामलों पर जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए कहा था।

चुनाव आयोग ने इस मामले में राज्य सरकार को कार्रवाई को अंजाम देकर एक विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए भी कहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 March 2024 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story