राजनीति: रायबरेली में कांग्रेस व सपा नेे दिखाई एकजुटता, राहुल को जितानेे की अपील

रायबरेली में कांग्रेस व सपा नेे दिखाई एकजुटता, राहुल को जितानेे की अपील
कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की शुक्रवार को रायबरेली में आयोजित एक संयुक्त रैली में दोनों दलों के नेताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए यहां से इंडिया गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। रैली को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया।

रायबरेली, 17 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस व समाजवादी पार्टी की शुक्रवार को रायबरेली में आयोजित एक संयुक्त रैली में दोनों दलों के नेताओं ने एकजुटता प्रदर्शित करते हुए यहां से इंडिया गठबंधन के लोकसभा उम्मीदवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। रैली को सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संबोधित किया।

इस दौरान अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा कि मेरे परिवार का इस क्षेत्र से 100 साल पुराना रिश्ता है। कोई इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकता। रायबरेली मेरे घर के समान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर ईडी ने 55 घंटे तक मुझसे पूछताछ की। मुझेे तोड़ने व झुकाने का प्रयास किया, लेकिन मैं सच्चाई के पथ पर चलता रहा और झुका नहींं। उन्होंने कहा, सरकार ने मेरी संसद की सदस्यता खत्म कर दी, मेरा घर छीन लिया, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। क्योंकि इस देश के करोड़ोें लोगों के दिलों में मेरा घर है। मुझे सरकार के घर की जरूरत नहीं है। राहुल ने कहा, पीएम माेेेदी ने कई हथकंडे अपनाकर मुझे डराने का प्रयास किया, लेकिन मैं अपने पथ पर अडिग रहा। उन्होंने कहा कि वह जनता की भलाई के लिए हर प्रयास करते रहेंगे।

रैली में अपने संबोधन में रायबरेली की वर्तमान सांसद व कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने क्षेत्र से अपने परिवार के वर्षों पुराने रिश्तेे का उल्लेख करते हुए कहा कि वह अब अपने बेटे राहुल को इस क्षेेेेेत्र को सौंपती हूं। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस तरह आपने 20 साल तक मुझे अपना समर्थन, स्नेह व प्यार दिया, उसी प्रकार अब राहुल को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए स्वीकार करें व समर्थन दें। सोनिया ने कहा कि राहुल आपको निराश नहीं करेंगे और आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन में कहा, रायबरेली से हमारे परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है। यहां के लोगों ने हमारे परिवार को अपना परिवार माना। इसलिए वे वर्षों से हमें समर्थन, प्यार व स्नेह दे रहे हैं। यह रिश्ता अटूट है और आगे भी बना रहेगा। उन्होंने कहा, सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता मिलकर इस चुनाव में राहुल गांधी को भारी मतों से जीत दिलाने को प्रतिबद्ध हैं।

सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश के एक बहुत बड़े नेता जहां भी जातेे हैं, उस क्षेत्र से अपना झूूूूठा रिश्ता जोड़ लेते हैं। जनता को ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि यहां एकत्रित जनसैलाब यह बता रहा है कि चुनाव में राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। सपा नेता ने कहा कि लोग अब भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उतारने के लिए तैयार हैं। इस बार केंद्र में सरकार बदलना तय हैैै।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story