राजनीति: महावीर जयंती से एक दिन पहले 'अनोखे' कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा, जिसकी वैश्विक छाप होगी अलग पीएम मोदी

नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महावीर जयंती से एक दिन पहले बुधवार को सुबह 8 बजे नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'नवकार महामंत्र दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं महावीर जयंती के शुभ अवसर से एक दिन पहले 9 अप्रैल को एक बहुत ही अनोखे कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा, जिसकी वैश्विक छाप अलग होगी। यह कार्यक्रम 'नवकार महामंत्र दिवस' के रूप में विज्ञान भवन (दिल्ली) में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के लोग शामिल होंगे, जिसमें शांति, एकता और आध्यात्मिक जागृति के लिए ग्लोबल नारे गूंजेंगे।"
बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को सुबह करीब 8 बजे नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नवकार महामंत्र दिवस में शामिल होंगे। इस अवसर पर पीएम मोदी उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।
नवकार महामंत्र दिवस आध्यात्मिक सद्भाव और नैतिक चेतना का एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जो जैन धर्म में सबसे अधिक पूजनीय और सार्वभौमिक मंत्र- नवकार महामंत्र के सामूहिक जाप के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का प्रयास करता है। अहिंसा, विनम्रता और आध्यात्मिक उत्थान के सिद्धांतों पर आधारित यह मंत्र प्रबुद्ध व्यक्तियों के गुणों के प्रति सम्मान व्यक्त करता है और आंतरिक परिवर्तन की प्रेरणा देता है। यह दिवस सभी व्यक्तियों को आत्म-शुद्धि, सहिष्णुता और सामूहिक कल्याण के मूल्यों पर चिंतन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस अवसर पर 108 से अधिक देशों के लोग शांति और एकजुटता के लिए वैश्विक नारे में शामिल होंगे।
आईएएनएस
एफजेड/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2025 9:27 PM IST