अपराध: लखनऊ बैंक में चोरी का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ  बैंक में चोरी का एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में एक बदमाश सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। हालांकि उसके दूसरे साथी मौके से फरार हो गए।

लखनऊ, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के मामले में एक बदमाश सोमवार को पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। हालांकि उसके दूसरे साथी मौके से फरार हो गए।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना चिनहट के पास लौलई में रविवार की घटना के बाद पुलिस नियमित जांच कर रही थी। एक मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध गाड़ियों को रोककर पूछताछ की गई। इसी दौरान गाड़ी के अंदर से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और खेतों की तरफ भागने लगा। उसके दूसरे साथी भाग गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली उस व्यक्ति के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरविंद कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के मुंगेर जिले के सीताकुंडीय जनपद का रहने वाला है। उसके पास से रविवार की घटना से जुड़े कुछ सामान बरामद हुए हैं। अब भी पुलिस द्वारा व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटना के दूसरे संदिग्धों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मटियारी चौराहा पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर इंडियन ओवरसीज बैंक की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे बदमाश चार घंटे तक लगातार लॉकर काटते रहे और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। गश्त करने वाली पुलिस भी घटना से अनभिज्ञ रही। बदमाश कई लॉकर काटकर उसमें रखा सामान लेकर चंपत हो गए। बदमाश बैंक के पीछे स्थित खाली प्लॉट से दाखिल हुए थे, जिसकी दीवार टूटी थी। चोरी गए सामान का सटीक आकलन तो अब तक नहीं हो सका है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Dec 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story