ईरान के हवाई हमले में पाकिस्तान में दो बच्चों की मौत: विदेश मंत्रालय
इस्लामाबाद, 17 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ईरान द्वारा पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण देश में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन लड़कियां घायल हो गईं।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के "अकारण उल्लंघन" की कड़ी निंदा करता है। यह "पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं"।
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान का कड़ा विरोध पहले ही तेहरान में ईरानी विदेश मंत्रालय के संबंधित वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष दर्ज कराया जा चुका है।
इसमें कहा गया है कि यह और भी चिंताजनक है कि पाकिस्तान और ईरान के बीच संचार के कई चैनल मौजूद होने के बावजूद यह अवैध कृत्य हुआ है।
बयान में कहा गया है कि इसके अतिरिक्त, ईरानी दूतावास के प्रभारी को पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में बुलाया गया है ताकि अपनी संप्रभुता के इस घोर उल्लंघन पर पाकिस्तान अपना विरोध जता सके और यह बता सके कि "परिणामों की ज़िम्मेदारी सीधे तौर पर ईरान की होगी"।
बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि आतंकवाद क्षेत्र के सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है जिसके लिए समन्वित कार्रवाई की आवश्यकता है।
बयान में कहा गया है, "ऐसे एकतरफा कृत्य अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं और द्विपक्षीय विश्वास को गंभीर रूप से कमजोर कर सकते हैं।"
ईरानी मीडिया ने मंगलवार को बताया कि ईरान ने सटीक मिसाइल और ड्रोन हमलों के माध्यम से पाकिस्तान में एक आतंकवादी समूह के "दो प्रमुख गढ़ों को नष्ट कर दिया"।
--आईएएनएस
एकेजे/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Jan 2024 8:51 AM IST