बॉलीवुड: जूनियर एनटीआर-प्रशांत नील की अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी

मुंबई, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेता जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील की अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि मोस्ट अवेटेड फिल्म सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी।
यह फिल्म अगले साल 25 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण कर रहे मैत्री मूवी मेकर्स ने 'एक्स' हैंडल पर ऐलान करते हुए कहा, "प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की पावर पैक जोड़ी 25 जून 2026 को अपनी दमदार कहानी के साथ सिनेमाघरों में आ रही है।“
स्टार जूनियर एनटीआर ने भी 'एक्स' टाइमलाइन पर पोस्ट शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी, जिसमें लिखा, "25 जून 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं...एनटीआरनील।“
बता दें, जूनियर एनटीआर महीने की शुरुआत में ही फिल्म के सेट पर शामिल हुए थे। फिल्म का अस्थाई टाइटल ‘एनटीआरनील’ रखा गया है, जिसकी शूटिंग 22 अप्रैल से शुरू हुई है। देश के कई हिस्सों के साथ ही यूनिट मैंगलोर में भी शूट कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में चार दिन का एक छोटा शेड्यूल पूरा हो गया था और यूनिट का मौजूदा शेड्यूल मैंगलोर में हो रहा है, जो कि मई के मध्य तक चलेगा।
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में 2000 से अधिक जूनियर कलाकारों के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘एनटीआरनील’ की शूटिंग भी हुई है।
एक्शन फिल्म का निर्माण कल्याण राम नंदमुरी, नवीन यरनेनी, रवि शंकर यलमनचिली और हरि कृष्ण कोसाराजू ने मैत्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्ट्स बैनर के साथ मिलकर किया है।
एनटीआर की अपकमिंग एक्शन फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह प्रशांत नील की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म में से एक है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर के पास 'एनटीआरनील' के अलावा 'वॉर 2' भी है, जिसमें उनके साथ लीड रोल में अभिनेता ऋतिक रोशन हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 April 2025 3:01 PM IST