मनोरंजन: प्रीति जिंटा ने पति संग शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- 'आप दोनों का रिश्ता सच्चा'

प्रीति जिंटा ने पति संग शेयर की तस्वीर, फैंस बोले- आप दोनों का रिश्ता सच्चा
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल को लेकर सुर्खियों में है। वह पंजाब किंग्स की मालकिन है। वहीं जल्द ही पर्दे पर वापसी करेंगी। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के बीच छाई रहती हैं। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं।

मुंबई, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों आईपीएल को लेकर सुर्खियों में है। वह पंजाब किंग्स की मालकिन है। वहीं जल्द ही पर्दे पर वापसी करेंगी। वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के बीच छाई रहती हैं। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने पति जीन गुडइनफ के साथ नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में प्रीति झील के किनारे एक बेंच पर अपने पति की गोद में बैठी नजर आ रही हैं। दोनों कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं। प्रीति ब्लैक कलर ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'मंडे मूड',

उनका यह रोमांटिक अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वह उनकी इस फोटो को न सिर्फ पसंद कर रहे हैं, बल्कि कमेंट्स कर तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- ''आप मेरी पसंदीदा जोड़ी हो। जीन आप आईपीएल के लिए यहां कब आ रहे हो? उम्मीद है कि हम आप दोनों को एक साथ जल्द ही देखेंगे! आप दोनों को प्यार…हमेशा !''

दूसरे यूजर ने लिखा- ''ईर्ष्या हो रही है... पर भगवान आपको आशीर्वाद दें''

एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- ''प्रीति मैम, आपकी खुशी देखकर मेरा दिल सचमुच मुस्कुरा रहा है! आप दोनों का रिश्ता सच्चा है। भगवान आपको हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रखे!''

बता दें कि प्रीति ने 2016 में अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी। प्रीति की जीन से मुलाकात अमेरिका में एक ट्रिप के दौरान हुई थी। इस मुलाकात से दोस्ती का रिश्ता बना और फिर दोनों में प्‍यार हो गया। 2015 में आईपीएल फाइनल के दौरान भी वे प्रीति के साथ नजर आए थे। इसके बाद यह कपल अमेरिका चला गया और 29 फरवरी 2016 को लॉस एंजिलस में शादी कर ली। 2021 में सरोगेसी के जरिए दोनों ने जुड़वा बच्चों को स्वागत किया। उनका एक बेटा जय और एक बेटी जिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रीति राजकुमार संतोषी की अपकमिंग निर्देशित फिल्म 'लाहौर 1947' के साथ बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2025 11:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story