राजनीति: 'निशान-ए-पाकिस्तान' पाना चाहते हैं कांग्रेस के नेता सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकवादी घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के 'युद्ध कोई विकल्प नहीं' वाले बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे पाकिस्तान के नेताओं जैसी भाषा करार दिया।
भाजपा सांसद ने कड़े शब्दों में कहा कि कल तक आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस पार्टी भारत सरकार के साथ खड़ी होने का दावा कर रही थी। लेकिन, पार्टी के कुछ नेता पाकिस्तान के नेताओं जैसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान को निशाने पर ले रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे बयान देकर 'निशान-ए-पाकिस्तान' पाना चाहते हैं।
भाजपा सांसद ने कहा कि पहलगाम के जघन्य आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में है और भारत के लोगों की भावना स्पष्ट है कि आतंकवाद पर कठोर और प्रभावी जवाब दिया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहकर देश की भावना व्यक्त की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी कल्पना से बढ़कर सजा दी जाएगी, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों। लेकिन, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जैसी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया इनके बयानों की तारीफ कर रही है। यह वही पार्टी है जिसके नेता राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ में प्रयोग किया था।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस और 'इंडी' गठबंधन जो कल तक सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे थे, अपने कुछ नेताओं के बयानों के बाद पूरी तरह से बेपर्दा हो चुके हैं। अब उनका असली चेहरा लोगों के सामने है। दूसरी ओर, कर्नाटक के एक मंत्री कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर नहीं मारा होगा। इस तरह का बयान उन लोगों को दर्द पहुंचा रहा है, जिन्होंने इस आतंकी घटना में अपनों को खोया। देश यह जानना चाहता है कि कांग्रेस के नेता इस तरह के बयानों से कौन सा राजनीतिक हित का लाभ लेना चाहते हैं।"
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर भाजपा सांसद ने कहा कि उन्हें रक्षा विशेषज्ञ बनने की जरूरत नहीं है। क्या विकल्प होंगे, वह भारतीय सेना और पीएम मोदी पर छोड़ दें। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी का क्या स्टैंड रहता है, यह देश कई मौकों पर देख चुका है।
भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में इस मुद्दे पर पाकिस्तान को निशाने पर लिया है। कब कार्रवाई होगी, सरकार और सुरक्षा बल उचित समय पर तय करेंगे। कांग्रेस के नेता जिस तरह के बयान दे रहे हैं, ऐसा लगता है कि वे 'निशान-ए-पाकिस्तान' पाना चाहते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 9:29 PM IST