सुरक्षा: पहलगाम हमले पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में सोच-समझकर लिए जाएंगे फैसले

पहलगाम हमले पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में सोच-समझकर लिए जाएंगे फैसले
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। सभी दल एक एकजुट होकर भारत सरकार से कड़े और बड़े फैसले की मांग कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सोच-समझ कर निर्णय लिए जाएंगे।

उधमपुर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरे देश में रोष है। सभी दल एक एकजुट होकर भारत सरकार से कड़े और बड़े फैसले की मांग कर रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सोच-समझ कर निर्णय लिए जाएंगे।

केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह पत्रकारों से बात करते हुए कहा, पहलगाम में जो घटना हुई है, उसका संज्ञान पीएम मोदी ने स्वयं ल‍िया है। वो हालात की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जो भी उचित कार्रवाई होगी, सरकार उस पर विचार करेगी।

उन्होंने कहा, उधमपुर और कठुआ में कुछ ऐसी घटनाओं की सूचना आ रही थी। कुछ संदिग्ध मूवमेंट भी हुई। पिछले दिनों हमारा एक जवान शहीद भी हुआ। प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठकें हो रही हैं। कुछ नए विकल्पों को लेकर विचार हुआ है। इस क्षेत्र की पूरी जनता को मैं पूरे विश्वास के साथ आश्वस्त करना चाहता हूं कि आने वाले दिनों में अगर किसी को लगा कि कोई कमी हुई है, तो उसकी भी पूर्ति होगी। यहां पर आम जनता का पूरी तरह से सहयोग है। सिविल सोसाइटी भी पूरा सहयोग कर रही हैं। उधमपुर में एयरपोर्ट को फंक्शनल करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।

इससे पहले जितेंद्र सिंह ने कई महत्वपूर्ण मीटिंग की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "विशेष उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के अलावा, क्षेत्र में मौजूदा सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों और नागरिक समाज के सदस्यों की दो घंटे से अधिक की बैठक भी बुलाई गई। बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में दो मिनट के मौन के साथ हुई।"

एक अन्य पोस्ट में लिखा, "प्रशासनिक मुख्यालय में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक। वरिष्ठ सुरक्षा और प्रशासनिक अधिकारियों ने ब्रीफिंग दी और उधमपुर-कठुआ क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी और तलाशी अभियान पर चर्चा की। जम्मू और कश्मीर में समग्र सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की गई। आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहनशीलता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 April 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story