अंतरराष्ट्रीय: नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आना होगा साथ

ओस्लो, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। नॉर्वे के सांसद हिमांशु गुलाटी ने रविवार को पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ एक संयुक्त अंतरराष्ट्रीय लड़ाई का आह्वान किया।
गुलाटी ने कहा, "भारत के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले से गहरा सदमा लगा है। मैं सभी पीड़ितों, प्रभावितों व भारत के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
उन्होंने कहा, "हमने देखा कि धर्म के कारण नागरिकों को बेरहमी से मारा गया। मेरे अपने देश नॉर्वे में भी हम आतंकवाद के शिकार हुए हैं और दुनिया ने मानवता के दुष्ट दुश्मनों जैसे आईएसआईएस, अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों को देखा है। इन जैसे संगठनों ने अब भारत में इस क्रूर आतंकी हमले को अंजाम दिया है। हमें एक अंतरराष्ट्रीय समुदाय के रूप में इन दुष्ट ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए।"
गुलाटी ने कहा, "मैं एक बार फिर भारत में इस दुखद हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। आइए हम सब मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ें।"
पहलगाम आतंकी हमले ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दुख और आक्रोश को पैदा किया है। विश्व नेताओं ने एक आवाज में हमले की निंदा की है और आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ खड़े होने की अपील की है।
इससे पहले संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक काश पटेल ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार को निरंतर समर्थन का आश्वासन दिया।
पटेल ने एक्स पर लिखा, "एफबीआई कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के सभी पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती है। एफबीआई भारत सरकार को अपना पूरा समर्थन देना जारी रखेगी।" उन्होंने आगे कहा, "यह आतंकवाद की बुराइयों से हमारी दुनिया को लगातार होने वाले खतरों की याद दिलाता है।"
आतंकियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल - पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में लोगों (ज्यादातर पर्यटक) पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े 'द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)' ने इस हमले को अंजाम दिया था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 6:11 PM IST