स्वास्थ्य/चिकित्सा: हरियाणा तबीयत खराब होने के बाद करनाल में कमांडों कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग करने वाले जवान भर्ती, हालत में सुधार

करनाल, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अप्रैल के अंत में देश के कई हिस्सों में गर्मी और तेज धूप का असर देखने को मिल रहा है। इसी बीच हरियाणा के करनाल नेवल स्थित कमांडो कॉम्प्लेक्स में ट्रेनिंग करने आए 9 कमांडो की तबीयत रविवार को अचानक खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है।
भीषड़ गर्मी में जवानों को खाने पीने से दिक्कत होने की आशंका जताई जा रही है। अचानक पेट मे दर्द, उल्टी, सिर दर्द की आई समस्या के बाद उन्हें कुंजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हालांकि राहत की बात है कि फिलहाल सभी जवान बिल्कुल ठीक हैं।
दरअसल, पूरे हरियाणा से नेवल कमांडो कॉम्प्लेक्स में कमांडो को ट्रेनिंग मिलती है। जवानों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे सीनियर ने बताया, "गर्मी ज्यादा है, ऐसे में खाने पीने के कारण उनकी तबीयत खराब हो सकती है। डॉक्टर के कहने के बाद उन्हें बनाना शेक देना फिलहाल बंद कर दिया गया है। फिलहाल सभी जवान बिल्कुल ठीक है। डॉक्टर ने जानकारी दी है कि शाम तक सबको छुट्टी मिल जाएगी।
उन्होंने बताया, "तबीयत खराब होने के बाद पानी की जांच की गई है, जिसमें कोई समस्या नहीं देखने को मिली। अगर दिक्कत रही तो रात को जवानों को अस्पताल में रखेंगे, नहीं तो शाम तक छुट्टी दे दिया जाएगा।"
वहीं, डॉक्टर अंकुर आर्या ने जवानों की तबीयत के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "हमारे पास कमांडो कॉम्प्लेक्स से कुछ जवान आए है, जिन्हें उल्टी दस्त की समस्या थी। हमने सभी को दाखिल कर लिया है। सभी की हालत अब बिल्कुल ठीक है। उल्टी और दस्त की समस्या थी, गर्मी में खाने-पीने के कारण ऐसी समस्या आती हैं। 9 के करीब जवान नेवल कमांडो कॉम्प्लेक्स से यहां इलाज के लिए आये हैं, जो कुंजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 April 2025 5:00 PM IST